विद्यार्थियो को करियर संबंधी मार्गदर्शन देना भी शिक्षा दान करने जैसा – शिक्षा मंत्री मदन दिलावर

उदयपुर। विद्यार्थियों को सही समय पर केरियर बनाने संबंधी सही मार्गदर्शन प्रदान करना भी शिक्षा दान जैसा ही कर्म है। यह बात प्रदेश के शिक्षा मंत्री श्री मदन दिलावर ने ग्लोबल एज्युकेशन के मासिक शिक्षा संवाद के पोस्टर विमोचन कार्यक्रम में कही।
आयोजक विकास जोशी ने बताया कि ग्लोबल एज्युकेशन एजुटेक कान्क्लेव के अन्तगर्न होने वाले शिक्षा सवांद कार्यक्रम में हर माह शिक्षा जगत के सरकारी एवं निजी विद्यालयों के अध्यायकों एवं छात्रों के साथ शिक्षा के विषय पर सवांद किया जाता रहा है।
इसी कड़ी में आयोजित संवाद में शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने इस कार्यक्रम का पोस्टर विमोचन करते हुए शिक्षा के क्षेत्र में विगत 6 वर्षों में से किए गए केरियर काउंसलिंग, सम्मान सामारोह एवं सवांद के माध्यमों को शिक्षा का दान करने जैसा बताते हुए प्रशंसा की। साथी उन्होंने पर्यावरण सरक्षण को ध्यान में रखते  हुए सभी विद्यालयों महाविद्यालय में वृक्षारोपण करने हेतु प्रोत्साहित किया। साथ ही ग्लोबल एजुकेशन के आगामी कार्यक्रमों में मुख्य अतिथि के रूप में पधारने को अपनी सहमति प्रदान करते हुए इस तरह के कार्यों को सरकारी प्रोत्साहन देने की भी बात कही।
मासिक शिक्षा-संवाद के सह आयोजक मुकेश माधवानी ने बताया कि ग्लोबल एजूकेशन द्वारा किए जा रहे शिक्षा संवाद कार्यक्रम शिक्षाविदों एवं छात्रो का आपस में परिचय एवं शिक्षा के अदान-प्रदान में सेतु का कार्य कर रहा है, जो भविष्य में भी अनवरत जारी रहेगा।
इस अवसर पर शहर विधायक ताराचन्द जैन, ग्रामीण विधायक फूलसिंह मीणा, भाजपा शहर जिलाध्यक्ष रविन्द्र शर्मा, भूतपूर्व विधायक बंशीलाल खटीक, पार्षद देवेन्द्र साहु, होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेश अग्रवाल, यशवर्धन सिंह, रोबिन सिंह के साथ-साथ विधि प्रकोष्ठ के रामकृपा शर्मा,  मनीष शर्मा एवं कई अधिवक्तागण भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन राकेश पोरवाल एवं धन्यवाद मुकेश माधवानी ने किया।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!