उदयपुर। सुखाडिया विश्वविद्यालय के भूगोल विभाग में रूसा परियोजना के अंतर्गत स्थापित भूस्थानिक कौशल विकास एवं उद्यमिता प्रकोष्ठ के तत्वावधान में बुधवार को ‘क्यू जी आई एस उपयोग कर मानचित्रण एवं विश्लेषण’ विषयक चार दिवसीय कार्यशाला का आरंभ हुआ | कार्यक्रम की संयोजिका एवं विभागाध्यक्ष प्रोफेसर सीमा जालान ने बताया कि कार्यशाला में विश्वविद्यालय के भूगोल, भूविज्ञान, पर्यावरण विज्ञान एवं सामाजिक विज्ञान विभाग के 28 शोधार्थी भाग ले रहे हैं | आगामी चार दिनों में प्रतिभागियों को भौगोलिक सूचना तंत्र के सैद्धांतिक एवं प्रायोगिक पक्षों के साथ साथ क्यू जी आई एस सॉफ्टवेयर में विश्लेषण का गहन प्रशिक्षण दिया जायेगा | कार्यशाला के उदघाटनसत्र को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि राष्ट्रीय भूस्थानिक कौशल विकास कार्यक्रम, विज्ञान एवं प्रोद्योगिकी विभाग, भारत सरकार की राष्ट्रीय संयोजिका प्रोफेसर शमिता कुमार ने राष्ट्रीय सन्दर्भ में सतत विकास के लक्ष्यों की प्राप्ति हेतु भूस्थानिकी प्रौद्योगिकी आधारित अंतर-विषयिक शोध की आवश्यकता पर बल दिया | कार्यक्रम की अध्यक्षता विश्वविद्यालय विज्ञान महाविद्यालय की पूर्व अधिष्ठाता एवं रूसा कार्यक्रम की नोडल अधिकारी प्रोफेसर कनिका शर्मा ने की | कार्यक्रम का सञ्चालन सहायक आचार्य डॉ. उर्मी शर्मा ने किया |
सुविवि भूगोल विभाग में जी.आई.एस.कार्यशाला प्रारंभ
