उदयपुर। द यूनिवर्सल स्कूल फतहपुरा शाखा में ’माँ दुर्गा आई आपके द्वार, करके आई माता 16 श्रृंगार,’ आपके जीवन में न आए कभी हार हमेशा रहे सुखी आपका ये परिवार कार्यक्रम धूमधाम से मनाया गया। जिसमें मां दुर्गा के नौ दिव्य रूपों में बालिकाआंे को पूजा गया।
संस्था प्रधान संदीप सिंघटवाडिया ने बताया विशिष्ट अथिति नेहा पालीवाल, डिम्पल पालीवाल, नेहा नेभनानी, प्रांजल शर्मा, प्रीती ओसवाल ने नौ देवियों के स्वरुप बनी कनिष्का सारंगदेवोत-माँ शैलपुत्री, महिका ओसवाल- माँ ब्राह्मचारिणी, दिव्यांशी यादव – माँ चन्द्रघंटा, सिद्धि राठौड़- माँ कुशमांडा, निशिता सालवी- माँ स्कन्दमाता, विधि नागदा -माँ कात्यायनी, नविका पालीवाल- माँ कालरात्रि, रीत पूर्बीया- माँ महागौरी, रिद्धि राठौड़- माँ सिद्धिदात्री की पूजा कर कार्यक्रम की शुरुआत की।
प्राचार्या कनिका बहरानी ने बताया कि नृत्य सर्व मंगल मांगल्ये, शिवे सर्वार्थ साधिके, शरण्ये त्र्यम्बके गौरी नारायणी नमोस्तुते में यशस्वी राठौड़, तन्वी वैष्णव, तन्वी टांक, रुद्री पांड्या, नेनसी डांगी, जहान्वी पड़ियार, सौम्या शुक्ला की प्रस्तुति ने उपस्थित अभिभावकों को मन्त्र-मुग्ध कर दिया। लघु-नाटिका महिषासुर वध ने आकर्षक प्रस्तुति दी। दिव्य वेद ने महिषासुर के रोल में अपनी दमदार प्रस्तुति दी। मानवी मेवाड़ा ने नवरात्री पर्व का महत्व बताया।
मदर्स गरबा यूनिवर्सल में बेस्ट कॉस्टयुम में रितु सुथार, नेहा पालीवाल, बेस्ट डांस में गायत्री चौहान, अनुराधा राठौड़, बेस्ट जोड़ी में प्रीती ओसवाल, ओमप्रिया सेन विजेता रही। बच्चों में बेस्ट कॉस्टयुम विजेता अबरीश मंसूरी, वैभव गमेती, विनीता खरवर, जैविक, गुंजन कँवर रहे। बेस्ट डांस में पूर्वीता नासा, परिधि बागरी, रोहन कुमावत, वंशिका राव, जयवर्धन तिवारी विजेता रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन कक्षा नवमी की छात्रा यशस्वी चुण्डावत, मोक्षिता मोजावत ने किया।
द यूनिवर्सल में नव दुर्गा के नौ दिव्य रूपों में बालिकाओं को पूजा गया
