संभाग स्तरीय महिला समाधान समिति की बैठक का आयोजन
उदयपुर, 8 फरवरी। संभाग स्तरीय महिला समाधान समिति की बैठक का आयोजन बुधवार को अतिरिक्त संभागीय आयुक्त श्रीमती अंजलि राजौरिया की अध्यक्षता में हुआ। राजौरिया ने जिला एवं ब्लॉक स्तरीय महिला समाधान समितियों की नियमित बैठक आयोजन कराने के साथ प्राप्त प्रकरणों के समयबद्ध एवं नियमित विश्लेषण करने के निर्देश दिये। संभागीय जिलों में महिला अपराधों के प्राप्त प्रकरणों का तुलनात्मक रूप से विश्लेषण कर पुलिसकर्मियों के संवेदनशील होकर कार्य करने एवं प्राप्त प्रकरणों में नियमानुसार कार्यवाही कराने के निर्देश दिये। साथ ही महिला हेल्पलाइन, महिला सुरक्षा सलाह केन्द्र एवं वन स्टॉप सेन्टर पर प्राप्त प्रकरणों एवं कार्यस्थल पर लैंगिक उत्पीड़न अधिनियम-2013 संबंधी प्रकरणों में नियमानुसार कार्यवाही करने के निर्देश दिये।
उन्होंने ब्लॉक एवं जिला स्तर पर महिलाओं के लिए महिला संसाधन केन्द्र की स्थापना के साथ ही विभिन्न कार्यालयों, उपक्रम, संगठन एवं संस्थाओं में कार्यस्थल पर लैंगिक उत्पीड़न अधिनियम 2013 के अन्तर्गत आंतरिक शिकायत समितियों के शीघ्र गठन एवं पुनर्गठन कराने के निर्देश दिये। बालिकाओं एवं महिलाओं के प्रति हिंसा की प्रभावी रोकथाम के लिए जनजागरूकता के लिए विभिन्न विभागों से समन्वयन कर व्यापक प्रयास कराने के निर्देश दिये।
बैठक में संयुक्त निदेशक श्रीमती अर्चना रांका, जिला उद्योग के महाप्रबंधक शैलेष शर्मा, महिला एवं बाल विकास उपनिदेशक कीर्ति राठौड़, महिला अधिकारिजा उपनिदेशक संजय जोशी, श्रम विभाग से मेरूसिंह मीणा, डॉ. गायत्री तिवारी, महिला अधिकारिता से रश्मि कोशिश, राकेश तंवर, सुश्री नेहा माथुर आदि उपस्थित थे।
बालिकाओं एवं महिलाओं को मिले सुरक्षित वातावरण-श्रीमती अंजलि राजौरिया
