-लायंस क्लब सभागार में प्रातः 11 बजे होगी बैठक
उदयपुर। फखरी हाउसिंग सोसायटी लिमिटेड सेक्टर 3 की साधारण सभा की आम बैठक शनिवार 5 अगस्त को आहूत की गई है जिसमें वर्ष पर्यंत की गतिविधियों का लेखा जोखा प्रस्तुत किया जाएगा और भविष्य की योजनाओं पर सुझाव आमंत्रित किए जाएंगे।
यह जानकारी सोसायटी के अध्यक्ष बलवंत सिंह तलेसरा ने दी। सचिव आनंदीलाल बंबोरिया ने बताया की बैठक में आम सभा की कार्यवाही की पुष्टि हेतु विचार विनिमय वर्ष 22-23 की ऑडिट रिपोर्ट एवं उसके निपटारा संबंधी स्वीकृति वर्ष 22-23 खर्चों की पुष्टि एवं 23-24 के बजट प्रस्तावों की स्वीकृति हेतु। 23 24 के लिए अंकेक्षण की नियुक्ति एवं पारिश्रमिक तय कराने हेतु की प्रस्ताव है । वार्षिक आम सभा का कोरम पूर्ण नहीं होने की स्थिति में उसी स्थान पर आधे घंटे बाद पुनः मीटिंग होगी और प्रस्तावों का पारण कराया जाएगा। अध्यक्ष और सचिव के हस्ताक्षर युक्त एक विज्ञप्ति में सभी से उपस्थित रहें का आग्रह किया गया है । कार्यक्रम प्रातः 11:00 से लायंस क्लब परिसर,महेश सेवा समिति के पास पर होगा। कार्यक्रम की समाप्ति पर सभी सदस्यों के लिए भोज का आयोजन भी होगा इसमें अपने परिवार के एक सदस्य को लाने की बात कही गई है।
