सार्वजनिक निर्माण विभाग वृत, भीलवाड़ा के अधीक्षण अभियन्ता श्री पी.आर. मीना ने बताया कि इसके अन्तर्गत भीलवाड़ा जिला मुख्यालय पर जिला कलेक्ट्रेट के राजीव गांधी सेवा केन्द्र, जिला मुख्यालय शाहपुरा में पंचायत समिति सभागार शाहपुरा, पंचायत समिति सभागार आसीन्द, पंचायत समिति सभागार कोटड़ी, पंचायत समिति सभागार सुवाणा, पंचायत समिति सभागार करेड़ा में स्थान निर्धारित किया गया है।
भीलवाड़ा जिले के इन कार्यों का होगा शिलान्यास
1. 7.50 करोड़ की लागत से 5 किमी लम्बाई का सड़क चौड़ाईकरण एवं सुद्ढ़ीकरण का कार्य फलौदी-ओसियां-जोधपुर-खेजड़ली-
2. 10.50 करोड़ की लागत से 7 किमी लम्बाई की सड़क चौड़ाईकरण एवं सुद्ढ़ीकरण का कार्य भीलवाड़ा से देवगढ़ वाया पांसल-पिथास-बागोर- रायपुर-बोराना-जगदीश सड़क जिला सीमा तक
3. 45 करोड़ की लागत से 37 किमी लम्बाई की सड़क चौड़ाईकरण एवं सुद्ढ़ीकरण का कार्य शम्भुगढ़ (एनएच-148-डी) बरसनी-कालियास- ईरास-रायला (एन.एच.-79)
शाहपुरा जिले के इन कार्यों का होगा शिलान्यास
1. 33 करोड़ की लागत से 41.40किमी लम्बाई की सड़क सुदृढ़ीकरण एवं नवीनीकरण कार्य भीलवाड़ा से कोटड़ी-सांवर-पण्डेर सड़क
2. 25 करोड़ की लागत से 18.70 किमी लम्बाई की कनेछन फूलिया खुर्द सड़क चौड़ाईकरण एवं सुद्ढ़ीकरण का कार्य
—000—
प्रस्तावित संभाग स्तरीय अहिंसा सम्मेलन में प्रशिक्षण शिविर की
तैयारी के संबंध में बैठक 17 अगस्त को
भीलवाड़ा, 16 अगस्त। शान्ति एवं अहिंसा विभाग जयपुर के आदेशानुसार जिला एवं शांति अहिंसा प्रकोष्ठ के जिला स्तर के गैर सरकारी सदस्यों का 23 अगस्त को संभाग स्तरीय अहिंसा सम्मेलन का आयोजन प्रस्तावित है। प्रस्तावित संभाग स्तर के प्रशिक्षण शिविर की तैयारी के सन्दर्भ में शान्ति एवं अहिंसा प्रकोष्ठ के सदस्यों /गैर सरकारी सदस्यों की बैठक जिला कलक्टर की अध्यक्षता में 17 अगस्त को सांय 5 बजे कलेक्ट्रट सभागार में आयोजित की जायेगी। यह जानकारी मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद् ने दी।