गहलोत ने दाखिल किया नामांकन, बोले-सरकार रिपीट होगी

जोधपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री सीएम अशोक गहलोत आज ने सोमवार को जोधपुर जिले की सरदारपुरा विधानसभा सीट से नामांकन दाखिल कर दिया है। इस मौके पर उनकी पत्नी सुनीता गहलोत और बेटे वैभव भी मौजूद थे। सरदारपुरा विधानसभा सीट से सीएम ने छठी बार नामांकन पत्र दाखिल कर दिया है। नामांकन भरने से पहले सीएम गहलोत ने अपनी बड़ी बहन विमला से आशिर्वाद लिया। इस दौरान सीएम गहलोत के साथ पत्नी सुनीता गहलोत और बेटे वैभव गहलोत भी मौजूद थे। जिला निर्वाचन कार्यालय से बाहर आने के बाद सीएम गहलोत ने कहा, श्पहले राजस्थान को पिछड़े राज्य के रूप में जाना जाता था, लेकिन अब यह बदल गया है. आज, राजस्थान में एम्स, आईआईटी, आईआईएम और अन्य विश्वविद्यालय हैं. जब मैं पहली बार सीएम बना, तो केवल 6 विश्वविद्यालय थे और अब 100 से ज्यादा कॉलेज हैं. राज्य की जनता राजस्थान में सरकार दोहराने के मूड में है।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!