गौरीकांत शर्मा ने संभाला सूजस उपनिदेशक का पदभार

उदयपुर, 15 सितंबर। राजस्थान सरकार के सूचना एवं जनसम्पर्क सेवा 2012 बेच के अधिकारी गौराकांत शर्मा ने शुक्रवार को मध्याह्न पूर्व सूचना एवं जनसम्पर्क कार्यालय के उपनिदेशक का पदभार संभाला। शर्मा हाल ही में राज्य सरकार के सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग की ओर से जारी स्थानान्तरण आदेश के तहत उदयपुर में विभागीय उपनिदेशक का कार्यभार संभालेंगे।
गौरतलब है कि गौरीकांत शर्मा इससे पूर्व आबकारी विभाग के सेवारत रहे तथा पूर्व में भी वे सूचना एवं जनसम्पर्क कार्यालय उदयपुर में उपनिदेशक पद पर सेवाएं दे चुके हैं। कोरोना काल में भीलवाड़ा मॉडल के व्यापक प्रचार-प्रसार में शर्मा ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!