उदयपुर। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की और से राजस्थान विधानसभा चुनाव को लेकर विभिन्न कमेटी या गठित कर दी गई हैं। इसमें उदयपुर से दावेदारी कर रहे राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रोफेसर गौरव वल्लभ को भी शामिल किया गया है।
एआईसीसी के राष्ट्रीय सचिव केसी वेणुगोपाल की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति में प्रोफेसर गौरव वल्लभ को मेनिफेस्टो कमेटी का कोआर्डिनेटर बनाया गया है। कमेटी का चेयरपर्सन सीपी जोशी को बनाया गया है।