उदयपुर, 25 अक्टूबर। श्री तैलिक साहू समाज का गरबा का समापन हुआ। जिलाध्यक्ष पिंटू साहू नैणावा ने बताया कि 10वें दिन गरबा महोत्सव समापन में मुख्य अतिथि के रूप में बीजेपी ग्रामीण विधायक फूल सिंह मीणा, उपमहापौर पारस जी सिंघवी, कांग्रेस से गौरव जी वल्लभ, कांग्रेस से ओबीसी जिलाध्यक्ष राजेश जी दया, रविन्द्रनाथ टैगोर कॉलेज के प्रोफेसर डॉक्टर सुशील साहू गंगाराम जी बैठक अध्यक्ष भगवतीलाल जी कुराडिया, साहू मित्र मंड़ल अध्यक्ष देवीलाल जी गागरनिया एवं गरबा कार्यक्रम के कार्यकर्ता धीरज पण्डियार, पिन्टु नैणावा, अनिल मगरूढ़िया, राजू दया, पुष्कर आसरमा, राजेश मगरूढ़िया, विजय पण्डियार, हेमन्द्र पण्डियार, यशवंत नेणावा, लखन ढाकरिया, जितेन्द्र दया, सोनेश कुराडिया, गोपालकृष्ण नेणावा, देवेन्द्र सुवासिया, रामलाल जी रेगा, कपिल दया, कुलदीप वगेरवाल, जुगल जरवार, दिनेश दशोरा, जगदीश दया, सभी साथियों ने कार्यक्रम में सहयोग कर कार्यक्रम को सफल बनाया।
अंतिम दिन के उपहार लालेश जी मगरूढ़िया के तरफ से सभी महिलाओं को दिए गए समाज की तरफ से बच्चो को उपहार दिए गए जिलाध्यक्ष ने सबको धन्यवाद देकर कार्यक्रम का समापन किया।
अंतिम दिन के उपहार लालेश जी मगरूढ़िया के तरफ से सभी महिलाओं को दिए गए समाज की तरफ से बच्चो को उपहार दिए गए जिलाध्यक्ष ने सबको धन्यवाद देकर कार्यक्रम का समापन किया।
