उदयपुर। सखी क्लब मितवा समिति ने आज राजकीय बालिका उच्च प्राथमिक विद्यालय बुझड़ा, ग्रिवा उदयपुर में 20 टेबल-चेयर सेट का डोनेशन किया गया। यह कार्यक्रम संरक्षिका मंजू सिंघटवाडिया के नेतृत्व में आयोजित हुआ।
इस अवसर पर उप संरक्षिका निधि कुमट और सुनीता मोदी सहित अध्यक्ष नीतू सरूपरिया, सचिव रंजना चैधरी, मोनिका नाहर और मधु भंडारी उपस्थित थे। अध्यक्ष नीतू सरुपरिया ने बताया कि यह डोनेशन विद्यालय के शैक्षिक माहौल को बेहतर बनाने और बच्चों की शिक्षा में सहयोग करने के उद्देश्य से किया गया । सखी क्लब मितवा सोसायटी ने इससे पहले स्वतंत्रता दिवस पर भी बूझडा विद्यालय में स्कूल बैग्स एवं फूड हैंपर्स का डोनेशन किया था।
बच्चों को बैठकर अध्ययन करने के लिये विद्यालय में फर्नीचर किया भेंट
