इनरव्हील और पेसिफिक का संयुक्त आयोजन
उदयपुर। इनरव्हील क्लब द्वारा पेसिफिक अस्पताल के संयुक्त तत्वावधान में अब तक का सबसे बड़ा निशुल्क हेल्थ चेकअप कैंप 19 सितंबर को आयोजित किया जा रहा है। जिसमें शहर के विभिन्न इलाकों से शहरवासी हिस्सा ले रहे हैं।
अध्यक्ष चंद्रकला कोठारी ने बताया कि हम महिलाओं में स्वास्थ्य जागरूकता के लिए इस तरह का कैंप आयोजित कर रहे हैं कई बार महिलाएं तकलीफ हो अथवा ना हो वह अपनी समस्याओं को टालती रहती हैं। समय पर चेकअप और इलाज नहीं करवाती हैं। आगे जाकर कई बार वह गंभीर समस्या सामने आती है। हम इस तरह का कदम उठाकर महिलाओं में स्वास्थ्य जागरूकता का अभियान चला रहे हैं।
क्लब सेक्रेटरी डॉ.सीमा चंपावत ने बताया कि महिलाएं उत्साह पूर्वक इस कैंप में हिस्सा ले रही है संपूर्ण शरीर की जांच एवं परामर्श होगा ही साथ ही विशेष ध्यान सर्वाइकल कैंसर ब्रेस्ट कैंसर पर हृदय रोगों थायराइड इत्यादि पर दिया जाएगा। सामान्य तौर पर यह देखने में आया है कि इन दोनों सामान्य से परामर्श के लिए भी लिखी जाने वाली जांच बहुत महंगी होती है जो कई बार गृहणी का बजट बिगाड़ देती है हमने एक प्रयास किया है कि महिला का घर का बजट भी नहीं बिगड़े और वह स्वस्थ भी रहे।