उदयपुर. पुष्य हाॅस्पिटल, अहमदाबाद एवं सार्वजनिक प्रन्यास मन्दिर श्री महाकालेश्वर उदयपुर के सुयुक्त तत्वावधान में मन्दिर परिसर में 26 जुलाई 25 को निःशुल्क चिकित्सा शिविर आयोजित किया जा रहा है।
प्रन्यास सचिव चन्द्रशेखर दाधीच ने बताया कि 26 जुलाई को प्रातः 10.30 से सायं 4.30 तक आयोजित शिविर में आने वाले रोगियों का पंजीकरण 25 जुलाई सायं तक किया गया।
शिविर प्रभारी राधेश्याम दाधीच ने बताया कि प्रसिद्ध हड्डी रोग एवं हड्डियों के निपुण सर्जन (फेलो-जोइंट एवं स्पाइन सर्जरी) डाॅ विरल शाह एवं पुष्य हाॅस्पिटल, अहमदाबाद की मेडिकल टीम द्वारा रीढ़ की हड्डी, गठिया, पैरों के नसों के दर्द, कमर दर्द, कंधें के जाम होना, घुटनों की समस्या तथा कुल्हों व जोड़ों से रोगों की जांच व परामर्श दिया जावेगा। श्री दाधीच ने बताया कि जिन रोगियों ने शिविर पूर्व पंजीकरण नहीं कराया है उन्हें शिविर में परामर्श का अवसर दिया जावेगा।
श्री महाकालेश्वर मंदिर में 26 को निःशुल्क चिकित्सा शिविर
