पुरस्कार पाकर खिले चेहरे
उदयपुर। सीआईएल इंटरनेशनल स्कूल ऑफ चैस, इंडियन चैस स्कूल की मेजबानी में चैस इन लेकसिटी के तत्वाधान में निशुल्क लेकसिटी ओपन शतरंज प्रतियोगिता सेक्टर 3 स्थित एम.डी.एस. पब्लिक स्कुल मे संपन्न हुई । संरक्षक तुषार मेहता ने बताया कि 1 दिवसीय इस प्रतियोगिता मे समापन व पुरस्कार वितरण समारोह के मुख्य अतिथि रमेश चंद्र सोमानी फाउंडर एमडीएस स्कूल महेंद्र सोमानी सेवानिवृत्त डिप्टी डायरेक्टर इंडियन ब्यूरो ऑफ माइन व सीईओ जिला परिषद सिरोही आईएसडी शुभ मंगला मैडम द्वारा बच्चों को पुरस्कृत किया गया अध्यक्ष राजीव भारद्वाज ने बताया कि प्रतियोगिता में कुल 48 पुरस्कार प्रदान किए प्रतियोगिता में कुल 170 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया
टूर्नामेंट के चीफ आर्बिटर नीलेश कुमावत के अनुसार परिणाम इस प्रकार रहे अंडर 7 कैटेगरी मैं सुज्योत काले ,गतिक माली ,मानवेंद्र पानेरी, वीरा कागे , श्रेय जैन ,मनिया बहाल प्रथम छह स्थान पर रहे । अंडर 9 कैटेगरी में परम वादवानी विहाना कोठारी, विवान पराशेर, निहित लोढ़ा ,विशु वेंकटेश, लोरीशा कोठारी प्रथम छह स्थान पर रहे।
अंडर 11 केटेगरी में तनुज चौधरी, सर्वेश पेंड्रा , हिमानी छापरवाल, चित्रांश सिरोया, हर्ष साहू ,गीत विरवानी प्रथम छह स्थान पर रहे। अंडर 13 कैटेगरी अनिरुद्ध साहू, मेहुल पालीवाल, तमन्ना गुप्ता, गगन डक, मितांश साहू और जेनिल परमार प्रथम छह स्थान पर रहे। अंडर 15 कैटेगरी में कियाना परिहार, सहदेव सिंह जाला, हार्दिक गुप्ता, धैर्य चौधरी , युगल परमार व महिमा सालवी प्रथम छह स्थान पर रहे। अंडर-17 केटेगरी में कनिष्क, तन्मय नलवाया, तुषार डामोर, हार्दिक दक, मोहित चौबीसा,व रिद्धिश्री भोई प्रथम छह स्थान पर रहे। अंडर-19 कैटेगरी में वंशी गहलोत समर्थ याग्निक प्रथम दो स्थान पर रहे। सीनियर कैटेगरी में अतुल हिंगड़, दिशा सिसोदिया, जितेंद्र परिहार, कपिल साहू, स्नेहा चौधरी व डॉ टी शुभमंगला प्रथम छह स्थान पर रहे।
