डॉ. हेमंत खज्जा व विशेषज्ञ चिकित्सकीय healthone hospital Ahmedabad टीम रहेंगी मौजूद
उदयपुर। रोटरी क्लब उदयपुर अशोका के सहयोग से वेलेंट हॉस्पिटल mai दिनांक 6 जुलाई 2025, रविवार को स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया जा रहा है। यह शिविर सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक आयोजित होगा। शिविर में बीपी और इससे जुड़ी जांचें निःशुल्क की जाएगी। साथ ही, health 1 and वैलेट हॉस्पिटल के साथ मिलकर हेल्थ कार्ड दिया जाएगा।
इस स्वास्थ्य शिविर का उद्देश्य आमजन को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराना है। शिविर में वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. हेमंत खज्जा व उनकी विशेषज्ञ चिकित्सकीय टीम डॉ. कुलदीप वाला, डॉ मिलिंद अखनी, डॉ राजदीप गुप्ता और डॉ कृणाल पटेल सेवाएं देंगे। शिविर में विभिन्न रोगों की जांच, परामर्श एवं प्राथमिक उपचार निःशुल्क प्रदान किए जाएंगे।
रोटरी क्लब उदयपुर अशोका के संस्थापक मुकेश माधवानी, अध्यक्ष राहुल एन माखीजा, सचिव रजनीश कुमावत एवं कोषाध्यक्ष हरिओम पालीवाल ने बताया कि यह आयोजन जनहित में किया जा रहा है, ताकि समाज के अधिक से अधिक लोग इसका लाभ ले सकें। उन्होंने शहरवासियों से अपील की है कि वे इस अवसर का लाभ उठाएं और अपने स्वास्थ्य की जांच अवश्य करवाएं।