उदयपुर। राजपूत महासभा की ओर से रविवार 11 जनवरी को रावजी हाटा स्थित राजपूत भवन मे ंएक विशाल निःशुल्क स्वास्थ्य एवं नेत्र जांच शिविर आयोजित होगा। शिविर सुबह 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक रखा गया है।
महासभा के महासचिव प्रदीप सिंह भाटी ने सराहनीय पहल पर उक्त शिविर आयोजित किया जा रहा है। उन्हेांने बताया कि शहरवासियों के लिए शहर में स्वास्थ्य सेवाओं को और बेहतर बनाने की दिशा में युवा समाजसेवी, शहर के चिंतक और राजपूत महासभा के इस शिविर में डॉ. खुशबू खमेसरा (फिजिशियन-होम्योपैथी) एवं डॉ. लीपा मोहंती (प्रोफेसर एवं फेको सर्जन, नेत्र विभाग) द्वारा मरीजों को स्वास्थ्य संबंधी परामर्श एवं उपचार की सलाह दी जाएगी। इसके साथ ही निःशुल्क ब्लड शुगर व टोटल कोलेस्ट्रॉल जांच की सुविधा एपेक्स सोनोग्राफी एंड लेब द्वारा अन्य सभी जांचों पर 25 प्रतिशत की विशेष छूट दी जाएगी।
कार्यक्रम के संयोजक प्रदीप सिंह भाटी ने बताया कि इस शिविर का मुख्य उद्देश्य क्षेत्रवासियों को उनके नजदीक बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराना है। उन्होंने कहा कि आमजन को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने और मजबूत स्वास्थ्य व्यवस्था की दिशा में यह प्रयास किया जा रहा है।
भाटी ने शहरवासियों से अधिक से अधिक संख्या में शिविर में पहुंचकर स्वास्थ्य लाभ लेने की अपील की है।
इस अवसर पर भाजपा शहर जिलाध्यक्ष गजपाल सिंह राठौड़, राजपूत महासभा अध्यक्ष संत सिंह भाटी, उदयपुर न्यूज के संपादक एवं वरिष्ठ सलाहकार मनु राव, भाजपा देबारी मंडल अध्यक्ष प्रताप सिंह राठौड़, महादेव सेना संयोजक राजेंद्र सिंह भाटी सहित अनेक गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति रहेगी।
निःशुल्क स्वास्थ्य एवं नेत्र जांच शिविर 11 जनवरी को
