रोटरी क्लब अशोका ने दिया रक्तदान का संदेश
उदयपुर। स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर पूज्य सिंधी पंचायत हिरणमगरी के तत्वाधान में झूलेलाल युवा एवं नारी संघ द्वारा आयोजित 20वें विशाल रक्तदान एवं चिकित्सा परामर्श शिविर में समाजसेवा का अनूठा उदाहरण देखने को मिला।
इस अवसर पर रोटरी क्लब अशोका के पूर्व अध्यक्ष रो. गिरीश राजानी, संस्थापक अध्यक्ष रो. मुकेश माधवानी व वर्तमान अध्यक्ष रो. राहुल माखीजा ने एक साथ खड़े होकर इस महान सेवा कार्य में सहभागिता का संकल्प लिया।
उन्होंने समाज से अपील करते हुए कहा कि रक्तदान किसी की धड़कन बनकर जीवन बचाने का सबसे बड़ा उपहार है।
साथ ही चिकित्सा परामर्श लेकर हम अपने जीवन को सुरक्षित व स्वस्थ बना सकते हैं।
रोटरी क्लब अशोका के पदाधिकारियों ने संदेश दिया कि इस स्वतंत्रता दिवस पर केवल तिरंगे के रंग ही नहीं, बल्कि मानवता के रंग में भी रंगना होगा।
“जीवन बचाने का संकल्प” ही सच्ची देशभक्ति है।