मुख्य अतिथि होंगे कैबिनेट मंत्री बाबूलाल खरा डी एवं हेमंत मीणा, उदयपुर संभाग के पत्रकार होंगे शामिल
उदयपुर। लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पत्रकारिता को सशक्त बनाने और पत्रकारों के हितों की रक्षा करने के उद्देश्य से उदयपुर संभाग के पत्रकारों ने “मेवाड़ प्रेस क्लब” का गठन किया है। इस संगठन में उदयपुर, राजसमंद, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, बांसवाड़ा, डूंगरपुर और प्रतापगढ़ जिलों के सभी पत्रकारों को शामिल किया गया है।
क्लब का स्थापना दिवस एवं शपथ ग्रहण समारोह 21 सितम्बर को आयोजित होगा। यह ऐतिहासिक आयोजन भुवाना सर्किल स्थित मार्बल एसोशिएशन भवन में होगा। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि राजस्थान सरकार के कैबिनेट मंत्री बाबूलाल खरा डी और हेमंत मीणा शिरकत करेंगे। उनके साथ ही कई जनप्रतिनिधि, सामाजिक कार्यकर्ता और प्रबुद्धजन भी मौजूद रहेंगे।
पत्रकारों की एकजुटता का मंच : मेवाड़ प्रेस क्लब का उद्देश्य पत्रकारों की एकजुटता, उनके अधिकारों की रक्षा और निष्पक्ष पत्रकारिता को बढ़ावा देना है। लंबे समय से यह महसूस किया जा रहा था कि पत्रकार समाज की समस्याओं को सामने लाने के बावजूद अपने मुद्दों पर एकजुट होकर आवाज़ नहीं उठा पा रहे हैं। यह संगठन उस कमी को पूरा करेगा और पत्रकारों को सशक्त मंच प्रदान करेगा।
शपथ ग्रहण और भविष्य की कार्ययोजना : कार्यक्रम में क्लब के पदाधिकारियों को शपथ दिलाई जाएगी। इसके साथ ही पत्रकारों की सुरक्षा, अधिकारों की रक्षा और समाजहित में निष्पक्ष पत्रकारिता को आगे बढ़ाने के लिए कार्ययोजना की घोषणा भी होगी। समारोह में अतिथि वक्ता पत्रकारिता की वर्तमान चुनौतियों और जिम्मेदारियों पर अपने विचार रखेंगे।
वरिष्ठ और युवा पत्रकारों का संगम : क्लब में वरिष्ठ और युवा पत्रकारों दोनों को शामिल किया गया है। वरिष्ठ पत्रकार अनुभव और मार्गदर्शन से संगठन को मजबूत करेंगे, वहीं युवा पत्रकार नई ऊर्जा और विचारों से इसे गतिशील बनाएंगे।
सांस्कृतिक और सम्मान समारोह : स्थापना दिवस को यादगार बनाने के लिए सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ होंगी। साथ ही उन पत्रकारों को सम्मानित किया जाएगा, जिन्होंने लंबे समय से पत्रकारिता में उल्लेखनीय योगदान दिया है। युवा पत्रकारों को प्रोत्साहित करने के लिए विशेष सम्मान और प्रमाणपत्र भी दिए जाएंगे।
पत्रकारिता और समाज का रिश्ता : संगठन का मानना है कि पत्रकारिता केवल घटनाओं को दिखाने तक सीमित नहीं है, बल्कि यह समाज और शासन के बीच एक मजबूत सेतु का कार्य करती है। यदि पत्रकार स्वतंत्र और निष्पक्ष रहकर कार्य करेंगे तो लोकतंत्र और अधिक सशक्त होगा।
आगामी योजनाएँ : मेवाड़ प्रेस क्लब आने वाले समय में पत्रकारों के लिए प्रशिक्षण शिविर, कार्यशालाएँ और सेमिनार आयोजित करेगा। इसमें डिजिटल मीडिया, डेटा पत्रकारिता और आधुनिक तकनीकों पर विशेष सत्र होंगे। पत्रकारों की सुरक्षा और उनके अधिकारों से संबंधित मुद्दों को सरकार और प्रशासन तक पहुंचाना भी प्राथमिकता होगी।
नई शुरुआत का दिन : 21 सितम्बर का यह आयोजन केवल एक शपथ ग्रहण समारोह नहीं होगा, बल्कि उदयपुर संभाग की पत्रकारिता में नई दिशा और ऊर्जा देने वाला दिन साबित होगा। कैबिनेट मंत्री बाबूलाल खराड़ और हेमंत मीणा की मौजूदगी इस समारोह की गरिमा को और अधिक बढ़ाएगी।
समारोह में जनार्दन राय नगर विश्वविद्यालय के कुलगुरु कर्नल शिव सिंह सारंगदेवोत, कांग्रेस नेता दिनेश खोदनिया,वल्लभनगर पूर्व विधायक प्रीति गजेंद्र सिंह शक्तावत, भाजपा शहर ज़िलाध्यक्ष गजपाल सिंह राठौड़, देहात ज़िलाध्यक्ष पुष्कर तेली, भाजपा नेता हिम्मत सिंह झाला , पारस सिंघवी, यशवंत आंचलिया, पंकज गंगावत सहित कई अतिथि उपस्थित रहेंगे।
