पूर्व विधायक बंशीलाल खटीक ने की मुख्यमंत्री से शिष्टाचार भेंट

राजसमंद/उदयपुर, 29 अक्टूबर। भारतीय जनता पार्टी उदयपुर शहर के जिला प्रभारी एवं राजसमंद के पूर्व विधायक श्री बंशीलाल खटीक ने बुधवार को मुख्यमंत्री निवास (सीएमआर) जयपुर में माननीय मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा से शिष्टाचार मुलाकात की।
भेंट के दौरान पूर्व विधायक खटीक ने संगठनात्मक अनुभवों एवं जनसरोकार से जुड़े विविध विषयों पर मुख्यमंत्री से चर्चा की। उन्होंने क्षेत्र में चल रहे विकास कार्यों तथा जनकल्याणकारी योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन को लेकर भी आभार व्यक्त किया। मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा ने इस अवसर पर संगठन की सक्रियता और जनसंपर्क को निरंतर सुदृढ़ रखने के लिए सराहा।
पूर्व विधायक खटीक ने हाल ही में हुई उनकी दुर्घटना उपरांत मुख्यमंत्री द्वारा कुशलक्षेम पूछने हेतु किए गए स्नेहपूर्ण भाव के लिए आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर पूर्व विधायक खटीक ने माननीय मुख्यमंत्री को उनके नेतृत्व में प्रदेश सरकार के उपलब्धिपूर्ण दो वर्ष पूर्ण होने पर अग्रिम बधाई दी और उनके नेतृत्व में प्रदेश के सर्वांगीण विकास की शुभकामनाएं व्यक्त कीं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री का संवेदनशील नेतृत्व कार्यकर्ताओ के प्रति आत्मीय व्यवहार और जनसेवा के प्रति सरकार की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।
By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!