डी पी एस, उदयपुर की छात्र परिषद का गठन एवं पुरस्कार समारोह आयोजित

उदयपुर। दिल्ली पब्लिक स्कूल, उदयपुर ने आज मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय के स्वामी दयानंद विवेकानंद सभागार में सत्र 2024-25 हेतु नवनिर्वाचित छात्र-परिषद का शपथ ग्रहण व पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया।
समारोह के मुख्य अतिथि उदयपुर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक एसीबी राजेंद्र प्रसाद गोयल, विशिष्ट अतिथि अतिरिक्त जिला न्यायाधीश मनीष वैष्णव, प्रवीण कुमार वर्मा, जितेंद्र गोयल,संभागीय परिवहन अधिकारी नेमीचंद पारीक, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी महेंद्र कुमार जैन, अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट दीपेंद्र सिंह राठौड, कृषि विभाग के सहायक निदेशक देवेंद्र प्रताप सिंह राठौड, विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्य ए.के.सचेती  ने अपनी उपस्थिति से समारोह की शोभा बढ़ाई।
विद्यालय के प्रो वाइस चेयरमेन गोविंद अग्रवाल ने समस्त अतिथियों का अभिनंदन किया। प्रबंधन समिति की सदस्या श्रीमती अपूर्वा अग्रवाल ने अपने स्वागत उद्बोधन में मुख्य अतिथि तथा विशिष्ट अतिथियों का परिचय दिया।
कार्यक्रम का आरंभ दीप-प्रज्वलन व गणेश वंदना के साथ हुआ। समारोह में प्राथमिक, माध्यमिक तथा उच्च माध्यमिक स्तर पर विभिन्न पदों पर मनोनीत छात्र परिषद के 128 विद्यार्थियों को बेज व सेश पहनाकर निष्ठापूर्वक कर्त्तव्यनिर्वहन की शपथ दिलवाई गई। इसमें विदुषी बया को स्कूल प्रेसिडेंट, अदिति कुमार को हेड गर्ल हेडबॉय के अतिरिक्त 125 विद्यार्थियों को शपथ दिलवाई गई।
इस समारोह में विद्यार्थियों की अकादमिक एवं खेलों की उपलब्धियों के लिए उन्हें प्रशस्ति पत्र तथा 35 लाख रुपए ‘की छात्रवृत्ति देकर सम्मानित किया गया। इसके अंतर्गत सन् 2024 की केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की दसवीं व बारहवीं कक्षा की परीक्षा में श्रेष्ठ परिणाम प्राप्त कर विद्यालय को गौरवान्वित करने वाले विद्यार्थियों को प्रति छात्र 35,000 रुपए की छात्रवृत्ति व प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए।
खेलकूद की विभिन्न श्रेणियों में राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाकर उपलब्धि हासिल करने वाले विजेता खिलाड़ियों को प्रति छात्र 10,000 रुपए की छात्रवृत्ति व प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए। इसी क्रम में विद्यालय स्तर पर कक्षा चार से नौ तक की कक्षाओं में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले एक-एक विद्यार्थी को तथा विविध सह-शैक्षणिक गतिविधियों में राज्य व राष्ट्र स्तरीय उपलब्धि हासिल करने वाले विजेता छात्रों को भी पुरस्कृत किया गया।
इस अवसर पर प्राचार्य संजय नरवरिया ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि डीपीएस अपने विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु सतत् प्रयत्नशील है एवं पिछले 5 वर्षाे में स्कूल को 10 राष्ट्रीय स्तर के पुरूस्कार प्राप्त हो चुके है। प्रो वाइस चेयरमेन के कुशल मार्गदर्शन में छात्रों को सर्वाेत्तम अत्याधुनिक सुविधाएँ तथा सुअवसर उपलब्ध करवाए जाते हैं।
इस समारोह में विद्यार्थियों द्वारा नृत्य व संगीत की मनमोहक सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए मुख्य अतिथि राजेंद्र प्रसाद गोयल ने अपने वक्तव्य में कहा कि एक बालक को सभ्य व सुसंस्कृत नागरिक बनाने में विद्यालय व शिक्षकों की अहम भूमिका होती है। निस्संदेह डीपीएस अपने दायित्व को बखूबी निभाते हुए अकादमिक श्रेष्ठता में उत्तरोत्तर प्रगति के पथ पर अग्रसर है। उन्होंने संपूर्ण कार्यक्रम के सफल आयोजन पर पूरी टीम को बधाई दी। समारोह के अंत में स्कूल प्रेसिडेंट विदुषी बया ने समस्त अतिथियों व आगंतुकों को आभार व्यक्त किया।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!