भारत विकास परिषद की चेतक शाखा का गठन

आईआईएम उदयपुर के निदेशक के मुख्य आतिथ्य में हुआ गठन

उदयपुर, 13 जून। भारत विकास परिषद की नई शाखा चेतक का गठन किया गया है जिसके पहले अध्यक्ष का दायित्व रजनीकांत मनावत को सौंपा गया है। प्रताप गौरव केंद्र के पद्मिनी सभागार में आयोजित कार्यक्रम में नई कार्यकारिणी का गठन हुआ।

परिषद के प्रांतीय महासचिव प्रशांत व्यास ने बताया कि उदयपुर आईआईएम के निदेशक अशोक बनर्जी ने मुख्य अतिथि के तौर पर संबोधित करते हुए कहा कि समाज हमें पहचान, प्रतिष्ठा आदि प्रदान करता है ऐसे में समाज को अपनी ओर से रिटर्न देने में परिषद जैसे संगठनों की भूमिका महत्वपूर्ण होती है। मुझे विश्वास है कि परिषद की नई शाखा समाजसेवा की दिशा में नए प्रतिमान स्थापित करेगी। कार्यक्रम में तय किया गया कि शीघ्र ही एक बैठक आयोजित कर परिषद के आगामी प्रकल्पों और कार्यशाला के विषय में चर्चा की जाएगी जिसमें सभी सदस्यों के सुझाव लिए जाएंगे।  करेंगे और अपनी शाखा की योजनाओं पर सभी माननीय सदस्यों के सुझाव आमंत्रित करेंगे। इस अवसर पर परिषद के राष्ट्रीय व प्रांतीय अधिकारी एवं गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे। संचालन रमेश पुरोहित ने किया।

यह है परिषद की चेतक शाखा की पहली कार्यकारिणी

अध्यक्ष रजनीकांत मनावत, सचिव हंसमुख जैन, कोषाध्यक्ष सुरेश जागेटिया, संस्कार गतिविधि की संयोजिका सावित्री गोयल व संयोजक नरेंद्र धाकड़ संस्कार गतिविधि, सेवा गतिविधि की संयोजिका उषा पुरोहित, महिला कार्य प्रमुख ऋतु दधीचि, पर्यावरण गतिविधि संयोजक सुरेंद्र जी चौहान, सम्पर्क गतिविधि संयोजक विनोद देव।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!