उदयपुर। रोटरी क्लब उद्यम द्वारा आज एक निजी होटल में “उड़ान“ नामक कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला का उद्देश्य नए सदस्यों को रोटरी के उद्देश्यों, इसकी अंतरराष्ट्रीय संरचना, तथा समाज सेवा में इसकी भूमिका के बारे में जानकारी प्रदान करना था।
कार्यशाला में क्लब अध्यक्ष रोटेरियन वैभव शर्मा, सचिव जुली मरमट तथा कोषाध्यक्ष देवेन्द्र चौधरी ने बताया कि कार्यक्रम की विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ रोटेरियन डॉ. सीमा सिंह, रोटेरियन ऐश्वर्या सिंह एवं क्लब मेंटर डॉ. रितु वैष्णव ने नये सदस्यों को रोटरी एवं उसके विभिन्न सेवा कार्या की जानकारी दी। इन्होंने अपने अनुभवों व ज्ञान से कार्यशाला को समृद्ध बनाया और रोटरी से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां साझा कीं। कार्यक्रम संयोजक गोविंद यादव थे। इस अवसर पर उदयपुर शहर के विभिन्न रोटरी क्लबों के अध्यक्ष एवं सचिव सचिव अनेक सदस्यो ने भी भाग लिया।
रोटरी क्लब उद्यम द्वारा “उड़ान“ कार्यशाला आयोजित
