क्रिस्टल से बनी गणपति की पांच मुद्राओं ने दिलाया अमन को अंतरराष्ट्रीय सम्मान

उदयपुर, 21 नवम्बर : विगत दिनों लंदन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज कराकर उभरते क्रिस्टल ग्लास आर्टिस्ट अमन हुसैन ने मेवाड़ और उदयपुर को गौरवान्वित किया है।
गौरतलब है कि अमन, लेकसिटी के अंतरराष्ट्रीय ख्यातिप्राप्त क्रिस्टल ग्लास आर्टिस्ट डॉ. वकार हुसैन के पुत्र हैं और उनके नक्शे कदम पर चलते अपना पहला अंतरराष्ट्रीय कीर्तिमान स्थापित किया है।
बता दें, अमन ने सभी देवों में प्रथम पूज्य भगवान गणपति की 10.10 मिमी की पांच विभिन्न मुद्राएं तैयार की हैं, जिन्हें पांच अलग-अलग रंगों के क्रिस्टल से निर्मित कर दस रुपये के सिक्के पर विराजमान किया है।
अमन की यह अनूठी और सूक्ष्म शिल्पकला से निर्मित कृति London Book of World Records में दर्ज की गई है। इस उपलब्धि से न केवल परिवार, बल्कि पूरे उदयपुर में हर्ष का वातावरण है।
उल्लेखनीय है कि लेकसिटी के 19 वर्षीय कलाकार अमन ने कुछ समय पूर्व केवल एक महीने में क्रिस्टल और पीतल की सामग्री से सात फुट ऊंचा भव्य शाही एंटीक झूमर तैयार कर प्रशंसकों की दाद पाई।
अमन एक कुशल चित्रकार भी है और अब तक 30 से अधिक पुरस्कार व प्रमाण पत्र जीत चुका है। ‘पानी बचाओ’ परियोजना के अंतर्गत बनाए गए उसके अनेक मॉडल भी खूब सराहे गए हैं। इसके साथ ही अमन को क्रिकेट और फुटबॉल खेलने का भी शौक है।
नन्हे कलाकार की मेहनत, साधना और भारतीय शिल्प विरासत के प्रति उसके समर्पण का जीवंत प्रमाण है।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!