1 घंटे 45 मिनट की मशक्कत के बाद दमकलों ने आग पर पाया काबू, पार्क अस्थाई रूप से बंद
उदयपुर, 20 अप्रैल : शहर के सज्जनगढ़ बायोलॉजिकल पार्क में रविवार को अचानक लगी आग ने अफरा-तफरी मचा दी। दोपहर करीब 11:45 बजे पार्क के गोल्फ कार्ट स्टैंड के पास सूखी घास में लगी आग ने तेजी से विकराल रूप ले लिया। छुट्टी के दिन बड़ी संख्या में आए पर्यटक जान बचाकर भागे, वहीं आग की लपटें वन्यजीवों के पिंजरों के करीब पहुंच गईं। इस घटना ने सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार आग लगने के बाद कुछ ही मिनटों में घना धुआं पूरे इलाके में फैल गया। पार्क में मौजूद बंदर और ऐमू जैसे कई जानवर घबराकर पिंजरों में इधर-उधर दौड़ने लगे। तेज आवाजें और जानवरों की बेचैनी ने स्थिति को और चिंताजनक बना दिया। स्टाफ ने तुरंत टूरिस्टों को बाहर निकाला और आग पर काबू पाने के प्रयास शुरू किए।
चेतक सर्किल स्थित फायर स्टेशन से बुलाए गए दमकल दल ने मौके पर पहुंचकर तीन गाड़ियों की मदद से आग बुझाने का काम शुरू किया। करीब 1 घंटा 45 मिनट तक चली कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पूरी तरह काबू पाया गया।
अधिकारियों के मुताबिक आग की वजह शुरुआती तौर पर सूखी घास में स्वतः स्फुरण या लापरवाही मानी जा रही है, हालांकि जांच जारी है। एहतियातन पार्क को अगली सूचना तक बंद कर दिया गया है।
सौभाग्य से किसी इंसान या जानवर को कोई नुकसान नहीं हुआ, लेकिन घटना ने वन्यजीव सुरक्षा और पार्क प्रबंधन की तैयारियों पर चिंता जरूर बढ़ा दी है।
