आगजनी में 14 बकरियों की मृत्यु होने पर 56 हजार की आर्थिक सहायता स्वीकृत

बांसवाड़ा, 18 अप्रैल।  गत 1 मार्च-2023 को जिले की घाटोल पंचायत समिति क्षेत्र की मोटागांव ग्राम पंचायत के चुन्नीलाल पिता हलिया के वहां आगजनी में 14 बकरियों की मृत्यु होने पर प्रत्येेक बकरी 4 हजार के हिसाब से 56 हजार रूपये की आर्थिक सहायता  दिये जाने की स्वीकृति प्रदान की गई है।

यह स्वीकृति जिला कलक्टर, आपदा प्रबंधन एवं नागरिक सुरक्षा प्रकाशचंद्र शर्मा द्वारा तहसीलदार की अभिशंषा सहित आपदा प्रबंधन सहायता एवं नागरिक सुरक्षा विभाग राजस्थान जयपुर की पालना में एवं भारत सरकार के गृह मंत्रालय के आपदा प्रबंधन अनुभाग द्वारा आपदा मोचन निधि (एचडीआरएफ) के अन्तर्गत दिए गए प्रावधान अनुसार आग से पीडि़त को आर्थिक सहायता के रूप में भुगतान करने की प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की गई है।

अनुकम्पात्मक नियुक्त कनिष्ठ सहायकों की कम्प्युटर टंकण गति परीक्षा 29 को

बांसवाड़ा, 18 अप्रैल।  जिलेे में स्थित समस्त कार्यालयों में मृत आश्रित राज्य कर्मचारियों को अनुकम्पात्मक नियुक्ति नियमों के तहत कनिष्ठ सहायक पद पर नियुक्त कार्मिक जिन्होंने कम्प्युटर टंकण गति परीक्षा में भाग लेने के लिए जिला कार्यालय में आवेदन पत्र प्रस्तुत किए हैं, उनकी गु्रप वाईज टंकण गति परीक्षा 29 अप्रैल को प्रातः 10 बजे से मयूर मील के पीछे स्थित राजकीय अभियान्त्रिकी महाविद्यालय, लोधा में आयोजित की जा रही है।

अतिरिक्त जिला कलक्टर डॉ. दिनेश राय सापेला ने समस्त आवेदकों को सूचित किया है कि वे अपने प्रवेश पत्र जिला कार्यालय में 25 से 27 अप्रैल तक कार्यालय समय में आकर प्राप्त कर लें। प्रवेश पत्र जारी करने के संबंध में पृथक से कोई सूचना पत्र, आदेश जारी नहीं किए जाएंगे। प्रवेश-पत्र प्राप्त करना आवेदक की स्वयं की जिम्मेदारी होगी। समस्त आवेदक परीक्षा केन्द्र पर मास्क लगाकर उपस्थित होंगे एवं सामाजिक दूरी की पालना किया जाना सुनिश्चित करेंगे।

महिलाआंे को दी व्यक्तिगत स्वास्थ्य षिक्षा तथा परियोजना कार्यो की दी जानकारी

बासवाड़ा, 18 अप्रैल।  राजस्थान नगरीय आधारभूत विकास परियोजना की सामुदायिक जागरूकता व जनसहभागिता इकाई द्वारा जागरूकता कार्यक्रम के तहत आरयूआईडीपी के अधीक्षण अभियन्ता हंसराज मीणा  के निर्देषन मे आरयूआईडीपी परियोजना से होने वाले विकास कार्यो से  लाभों के बारे मे , परियोजना  कार्य के दौरान आमजन का सहयोग, महिलाओं की भूमिका, व्यक्तिगत स्वास्थ्य षिक्षा तथा आमजन की सहभागिता सुनिष्चित करने हेतु राती तलाई कच्ची बस्ती मे आयोजित  की गयी।

आरयूआईडीपी कैंप इकाई  के सामाजिक विकास विषेषज्ञ सुजीत शरण ने बताया कि जिन घरों में पहले से जन स्वास्थ्य अभियंात्रिकी विभाग का कनेक्षन हैं उन घरों में परियोजना नियमानुसार जल कनेक्षन कर दिया जायेगा तथा जिन घरो मे जन स्वास्थ्य अभियंात्रिकी विभाग  विभाग का कनेक्षन नही हैं उन घरो के लिए षिविर का आयोजन किया जायेगा तथा इसकी सूचना आपको दी जायेगी।उन्होने बताया कि नई जल प्रदाय योजना के अर्न्तगत पानी निरन्तर एंव पूर्ण प्रेषर के साथ मिलेगा। साथ ही साथ उन्होने  अपील कि पानी को किसी भी तरह से बबार्द न करें साथ ही परियोजना नियमानुसार जल मीटर घर के अन्दर लगवाने की अपील की।

सीवरेज से होने वाले लाभो पर प्रकाष डालते हुए कहा कि सीवर कनेक्षन के बाद गन्दगी मे कमी आयेगी , शहर साफ व स्वच्छ रहेगा जिससे पर्यावरण सही होगा। उन्होने अपील करते हुए कहा कि आपके क्षेत्र मे जलापूर्ति व सीवर के कार्य प्रगति पर हैं कार्य के दौरान पाईप लाईन डालने हेतु गहरे गड्डे खोदे जा रहे हैं सुरक्षा हेतु बैरेकेडीग की जाती हैं लेकिन सुरक्षा को घ्यान मे रखकर बच्चे उसके आस पास न जाने दे तथा दिये गये निर्देष की पालन करें। कार्य के दौरान कुछ समय के लिए असुविधा हो सकती हैं लेकिन बेहतरीन सुविधा के लिए आपके सहयोग की अपेक्षा है।

हेमांग जोषी  सहायक सामाजिक विकास विषेषज्ञ ने सभी से अपील करते हुए कहा कि परियोजना कार्य के दौरान आपका सहयोग आवष्यक हैं सुरक्षा के नियमो का पालन करें जिससे काई दुर्धटना न हों।

 सोषल आउटरीच टीम की ज्योति जोषी, शालिमा पण्ड्याने स्थानीय महिलाओं के साथ व्यक्तिगत स्वास्थय पर चर्चा करते हुएकहा कि खाना खाने से पहले, शौच जाने के बाद साबुन से हाथ साफ करें मच्छरों से बचाव तथा मौसमी बीमारियों से बचाव के तरीके पर चर्चा की गयी इन आदतो को  दिन-प्रतिदिन अपने जीवन मे  शुमार करने से बीमारी पर होने वाले खर्चे में कटौती की जा सकती है। इस बैठक मे 20 स्थानीय महिलाओं ने  भाग लिया।

महंगाई राहत केंप, प्रशासन गांवों के संग एवं प्रशासन शहरो के संग अभियान 24 अप्रेल से, कार्ययोजना को लेकर दिए निर्देश, सभी तैयारियां समय पर सुनिश्चत करें- जिला कलक्टर श्री प्रकाश चन्द्र शर्मा

बांसवाडा,  18 अप्रेल/ राज्य की संवेदनशील,पारदर्शी और जवाबदेह सरकार की प्रतिबद्धता को दोहराते हुए सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याण की विभिन्न योजनाओं, फ्लेगशिप योजनाओं तथा राज्य के बजट 2023-24 के प्रावधानों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए जिले में 24 अप्रेल से 30 जून तक महंगाई राहत केंप, प्रशासन गांवों के संग एवं प्रशासन शहरो के संग अभियान के आयोजन को लेकर मंगलवार को जिला कलक्टर प्रकाश चन्द्र शर्मा की अध्यक्षता में संबंधी विभागीय अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर डॉ दिनेश राय सापेला,अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी कैलाश बारेालिया, जिला रसद अधिकारी एचएल आलोरिया, जिला परिषद के अधीक्षण अभियन्ता नरेगा नटवर मेरावत, नगरपरिषद के आयुक्त प्रभुलाल भापोर, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिकता विभाग के पुनीत कुमार सहित बिजली पशुपालन व चिकित्सा विभाग के अधिकारीगण मौजूद थे।

बैठक में बताया कि महंगाई राहत कैंपों में गैस सिलेंडर योजना व मुख्यमंत्री निःशुल्क बिजली योजना (घरेलू उपभोक्ताओं को 100 यूनिट प्रतिमाह निःशुल्क एवं कृषि उपभोक्ताओं को 2000 यूनिट प्रतिमाह निःशुल्क) के तहत रजिस्ट्रेशन व मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड वितरण किया जाएगा। मुख्यमंत्री निःशुल्क अन्नपूर्णा फूडपैकेट योजना के तहत  रजिस्ट्रेशन व फूडपैकेट कार्ड वितरण, महात्मा गांधी नरेगा ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना तथा इन्दिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना के तहत रजिस्ट्रेशन व जॉब कार्ड वितरण, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत रजिस्ट्रेशन व रिवाईज्ड पीपीओ ऑर्डर वितरण, पालनहार योजना की बढ़ी हुई प्रतिमाह राशि 750 रुपए एवं 1500 रुपए प्रतिमाह का रजिस्ट्रेशन व संशोधित भुगतान आदेश वितरण, मुख्यमंत्री कामधेनू बीमा योजना का रजिस्ट्रेशन व नवीन । बादवूसमकहमउमदज त्मबमपच वितरण, मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना की बढ़ी हुई बीमा राशि 25 लाख रुपए तथा मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना की बढ़ी हुई बीमा राशि 10 लाख रुपए का रजिस्ट्रेशन व नवीन पॉलिसी किट वितरण किया जाएगा।

 जिला कलक्टर ने संबंधी अधिकारियों से कहा कि वे शिविरों को लेकर सभी तैयारियां समय पर सुनिश्चित करें ताकि शिविर में आने वाले लाभार्थियों  को पूरा- पूरा लाभ मिल सके। बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर डॉ सापेला ने विभाग अधिकारियों द्वारा अब तक की गई कार्ययोजना की जानकारी ली।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!