वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने नारायण सेवा संस्थान संस्थापक चेयरमैन को सामुदायिक सेवा एवं सामाजिक उत्थान श्रेणी में किया सम्मानित

उदयपुर, 31 मई। चार दशक से दिव्यांगता और मानवता के लिए सेवारत नारायण सेवा संस्थान के संस्थापक चेयरमैन पद्‌मश्री अलंकृत कैलाश चंद्र अग्रवाल  ‘मानव’ को दिल्ली में प्रतिष्ठित लक्ष्मीपत सिंघानिया – आईआईएम लखनऊ राष्ट्रीय नेतृत्व पुरस्कार 2023-24 से सम्मानित किया गया। यह सम्मान उन्हें सामुदायिक सेवा एवं सामाजिक उत्थान श्रेणी में भेंट किया गया।

गरिमामयी पुरस्कार समारोह की मुख्य अतिथि भारत सरकार की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण थी। जिन्होंने अपने करकमलों से प्रतीक चिन्ह और  सम्मान पत्र दिया। संस्थान की ओर से संस्थान अध्यक्ष प्रशान्त अग्रवाल ने यह पुरस्कार स्वीकार किया।

सम्मान ग्रहण करते हुए अध्यक्ष प्रशान्त अग्रवाल ने कहा यह सम्मान हमारे संस्थापक चेयरमैन एवं गुरुदेव कैलाश मानव की सेवा मार्ग की राष्ट्रीय स्तर पर मान्यता है। यह न केवल संस्थान के लिए गौरवपूर्ण है बल्कि यह लाखों दिव्यांगों की आशा – आकांक्षाओं का सम्मान है।

इस अवसर पर जेके ऑर्गेनाइजेशन के प्रेसिडेंट भरत हरि सिंघानिया, वाईस प्रेसिडेंट रघुपति सिंघानिया, पुरस्कार जूरी चेयरमैन एनके सिंह और प्रो एमपी गुप्ता, निदेशक आई आई एम लखनऊ मौजूद थे।

नारायण सेवा संस्थान पिछले चार दशक से नि:शुल्क कृत्रिम अंग वितरण, दिव्यांगजनों के लिए ऑपरेशन, पुनर्वास, शिक्षा और कौशल विकास जैसे अनेक क्षेत्रों में सेवा कार्य कर रहा है। संस्थान द्वारा अब तक लाखों जरूरतमंदों को नया जीवन और आत्मनिर्भरता प्रदान की है।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!