उदयपुर के हिरण मगरी स्थित नारायण सेवा संस्थान के अंकुर कॉम्प्लेक्स में सोमवार मध्यरात्रि भीषण आग लग गई। आग संस्थान की मुख्य इमारत की पांचवीं मंजिल पर लगी, जहां कॉल सेंटर, सोशल मीडिया विंग और एडिटिंग विभाग संचालित होते थे। नाइट शिफ्ट में मौजूद 10 कर्मचारी समय रहते नीचे उतरकर सुरक्षित बच गए।
फायर ब्रिगेड और सिविल डिफेंस की टीमों ने सुबह 8 बजे तक आग पर काबू पाया। 11 दमकल और ब्रोंटो स्काई लिफ्ट की मदद से 30 ट्रीप पानी डाला गया। आग से सारा फर्नीचर, दस्तावेज, एसी व अन्य सामग्री जलकर राख हो गई। आग का कारण शॉर्ट सर्किट बताया गया है।
नारायण सेवा संस्थान एक गैर सरकारी संगठन है, जो दिव्यांगों और जरूरतमंदों के लिए चिकित्सा, पुनर्वास और कौशल विकास सेवाएं प्रदान करता है। घटना के बाद संस्थान की फायर सेफ्टी और बिजली व्यवस्था पर सवाल उठ रहे हैं।