उदयपुर। लाईफ प्रोग्रेसिव सोसायटी उदयपुर और सहार चेरिटेबल फाउण्डेशन के संयुक्त तत्वावधान में 48 छात्र और छात्राओं को उच्च स्तर के अध्ययन के लिये सीधे स्कूल कॉलेज ,इंस्टीट्यूट और विश्वविद्यालय मै फीस जमा कराई गई।
सोसायटी की सचिव फातिमा अगवानी ने बताया कि वर्ष 2025-2026 में 48 छात्र ,छात्राआंे की फीस जमा की गई जिसका सारा श्रेय सहार चेरिटेबल फाउण्डेशन के चैयरमैन का महत्व पूर्ण योगदान रहा ,
सचिव फातिमा अगवानी ने बताया फिजियोथैरेपिस्ट,बीएससी नर्सिंग,जीएनएम नर्सिंग, बी फार्मा, बी एमएलटी,बीएसए, बी टेक,कक्षा 11,कक्षा 10, कक्षा 9, कक्षा 8,कक्षा 7,कक्षा 6,कक्षा 4, कक्षा 3,कक्षा कक्षा 2, कक्षा 1,एचकेजी,नर्सरी,एडीडीएम के छात्रों-छात्राओं को फीस दी गई। इसके अलावा बच्चों को लैपटॉप, ड्रेस, बुक्स, कोपी,स्टेशनरी, शूज, मोजे,वाटर बॉटल्स,स्कूल बैग, टी शर्ट,खाद्य सामाग्री आदि का वितरण किया गया।
सभी छात्रों का सरंशक का आय प्रमाण लिया गया जिसमे ऑटो चालक, पलंबर ,मेकेनिक, ड्राईवर , इलेक्ट्रीशियन,पेंटर ,स्टार्ट वेंडर, सेल्स मेन,साफ सफाई करने वाली महिलाएं,इत्यादि काम करने वाले लोग थे। अब वक्त आ गया परिवार और वतन को खुशहाल बनाने के लिए सभी को शिक्षा प्राप्त करना जरूरी है इसी मकसद से सोसायटी समाज की सेवा कर रही हैं।
अध्यक्ष डॉ खलील अगवानी ने बताया की सोसायटी का कार्य जनवरी 2026 से पूर्ण रूप से चलाया जाएगा और जरूरत अनुसार नियुक्तियां की जाएगी जो सिर्फ 3 माह के लिए होगी। डॉ. अगवानी ने बताया की 1नवंबर 2024 से कोई भी स्टाफ कार्य नहीं कर रहा है ,अगर किसी को कोई कार्य हो वो कॉल करके ब्रांच ऑफिस दरखान वाडी आकार मिल सकता है अभी हेड ऑफिस में रिपेयरिंग का कार्य हो रहा है बंद रहेगा। डॉ.खलील अगवानी ने बताया की कोई भी गलत अफवाहों पर ध्यान नहीं दे गलत अफवाह फैलाना वालों पर कानूनी कारवाही को जाएगी। माह रमजान मुबारक 2026 के लिए जरूरतमंदों के राशन वितरण के फॉर्म सोसायटी के मेंबर्स द्वारा ब्रांच ऑफिस मै भरे जाएंगे।
शिक्षा क्षेत्र में बढ़ते कदम के तहत 48 बच्चों की फीस जमा करायी
