भीलवाडा, 17 फरवरी। स्थानीय कृषि महाविद्यालय में चल रहे एक वर्षीय कृषि आदान विक्रेता डिप्लेमा कार्यक्रम में फिल्ड विजिट के तहत् 40 प्रशिक्षणार्थियों को कृषि विज्ञान केन्द्र का भ्रमण करवा कर कृषि तकनीकी के प्रचार-प्रसार की विधियों के बारे में जानकारी प्रदान की गई ।
पाठ्यक्रम समन्वयक डॉ. किशन जीनगर ने बताया कि जिले के चुनिन्दा 40 कृषि आदान विक्रेताओं को एक वर्षीय डिप्लोमा कार्यक्रम में कृषि से जुड़ी सभी तकनीकीयों में वर्ष भर पारंगत किया जायेगा। इसी कड़ी में शुक्रवार को कृषि विज्ञान केन्द्र के भ्रमण के दौरान कृषि क्षेत्र में नई तकनीकी का प्रसार किस माध्यम से है, इसकी सम्पूर्ण जानकारी प्रदान की गई ताकि अपने व्यवसाय के दौरान आपने-अपने क्षेत्र में आदान विक्रेता स्थानीय किसानों को नवीनतम तकनीक से रूबरू कराकर उनके आर्थिक स्तर को ऊपर उठा सके।
कृषि विज्ञान केन्द्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं अध्यक्ष डॉ. सी.एम. यादव ने बताया कि आदान विक्रेता गाँवों में रहकर कृषि की नई तकनीकी का प्रसार कर किसानों की उपज बढ़ाने में योगदान कर राष्ट्र विकास में भागीदार बनेंगे। डॉ. यादव ने प्रशिक्षणार्थियों से चर्चा करते हुए बताया कि इस केन्द्र पर वर्ष भर जिले एवं अन्य राज्य के जिलों के किसान, प्रसार कार्यकर्ता, कृषि छात्र यहाँ स्थापित सजीव इकाईयों जैसे पशुपालन, मुर्गीपालन, बकरीपालन, मछलीपालन, नर्सरी, बीज उत्पादन, वर्मीकम्पोस्ट, प्राकृतिक खेती एवं उद्यानिकी को देखकर ज्ञान प्राप्त कर अपना स्वयं का व्यवसाय शुरू कर आमदनी बढ़ा रहे है।
शस्य वैज्ञानिक डॉ. के.सी. नागर ने प्रशिक्षणार्थियों को भ्रमण के दौरान प्रदर्शन फार्म पर लगाई गई 20 से ज्यादा गेहूँ एवं जौ की किस्मों के बारे में विस्तार से बताया। डॉ. नागर ने बताया कि कृषि आदान में बीज की महत्त्वपूर्ण भूमिका है, अगर बीज अच्छी गुणवत्ता का लिया जाए तो उत्पादन भी अच्छा होगा। यहाँ उत्पादित बीजों को वैज्ञानिकों की देख-रेख में तैयार कर जिले के किसानों को वितरित किया जाता है। कृषि आदान विक्रेता भी अपने व्यवसाय में बीज विक्रय हेतु, यहाँ से ले जाकर अपने क्षेत्र में वितरण कर सकते है। एक दिवसीय भ्रमण के दौरान फार्म प्रबन्धक श्री नन्द लाल सेन ने कृषि विज्ञान केन्द्र की सजीव इकाईयों का भ्रमण करवाया।
जिला ग्रामीण स्वास्थ्य, क्रियान्वयन समिति, जिला टास्क फोर्स टीकाकरण समिति एवं जिला प्रोजेक्ट ई-मिशन टीम की बैठक 20 फरवरी को
भीलवाडा 17 फरवरी। जिला ग्रामीण स्वास्थ्य, क्रियान्वयन समिति, जिला टास्क फॉर्स टीकाकरण समिति एवं जिला प्रोजेक्ट ई-मिशन टीम की बैठक जिला कलक्टर श्री आशीष मोदी की अध्यक्षता में 20 फरवरी को सायं 4 बजे जिला ग्रामीण विकास अभिकरण के सभागार में आयोजित की जायेगी। यह जानकारी जिला ग्रामीण स्वास्थ्य समिति के सदस्य सचिव ने दी।