डाया बांध में मिला युवक का शव, हत्या के शक में परिजनों ने पुलिस को सौंपा ज्ञापन

सलूम्बर, 2 सितंबर : सलूम्बर जिले में एक युवक की संदिग्ध मौत ने सनसनी फैला दी है। जिले के लसाड़िया उपखंड के देवली गांव निवासी यशवंत चौधरी (23) की मौत को लेकर उसके परिवार ने निष्पक्ष जांच की मांग की है। यशवंत का शव 1 अगस्त को डाया बांध के पास मिला था, जिसके बाद से ही परिवार लगातार न्याय की गुहार लगा रहा है।

मृतक के पिता भगवतीलाल चौधरी ने पुलिस अधीक्षक को एक ज्ञापन सौंपकर इस मामले में गहन जांच की मांग की है। उन्होंने बताया कि यशवंत 28 जुलाई को उदयपुर जाने के लिए घर से निकला था, लेकिन वापस नहीं लौटा। कई दिनों की तलाश के बाद 1 अगस्त को उसका शव मिला। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया, लेकिन परिवार का आरोप है कि पुलिस जांच में ढिलाई बरती जा रही है।

परिजनों के अनुसार, यशवंत का मोबाइल घटनास्थल से गायब था, लेकिन पुलिस ने केवल घटना वाले दिन की कॉल डिटेल निकाली है। परिवार की मांग है कि पिछले 10 दिनों की कॉल डिटेल्स और व्हाट्सएप चैट की भी जांच की जाए, जिससे सच्चाई सामने आ सके।

इस मामले में पैसों के लेन-देन का विवाद भी सामने आया है। परिवार ने यशवंत की बहन संतोष, उसके पति योगेश और यशवंत की पत्नी दुर्गा पर संदेह जताया है। परिवार के अनुसार, यशवंत अपनी बहन को आर्थिक मदद करता था, जिसके चलते विवाद भी हुए थे। यशवंत की पत्नी दुर्गा के किसी अन्य व्यक्ति के साथ रहने की बात भी सामने आई है।

मृतक का परिवार न्याय के लिए कर रहा संघर्ष
परिवार ने पुलिस से अपील की है कि इन सभी पहलुओं की गहनता से जांच की जाए। उन्होंने मांग की है कि यशवंत की बहन, बहनोई और पत्नी की भूमिका की जांच कर दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाए।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!