सहस्त्र औदीच्य समाज द्वारा औदीच्य दिवस विविध आयोजनों के साथ मनाया
उदयपुर। औदिच्य दिवस पर सहस्त्र औदीच्य समाज की कार्यकारिणी द्वारा आज विविध आयोजनों के साथ आरम्भ हुआ।
समाज अध्यक्ष इन्दिरा शर्मा ने बताया कि प्रातः से ही शहर के चार अलग-अलग क्षेत्रों सेक्टर -14, सेक्टर -3, 4, छोटी ब्रह्मपुरी और सुंदरवास क्षेत्र के निवासियों ने एकत्रित होकर प्रभात फेरी निकाली जिसमें उन क्षेत्रों के निवासियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।
महासचिव राहुल व्यास ने बताया कि अपराह्न 3बजे समाज रूद्र मंडल द्वारा सेक्टर 14 स्थित देव चंद्रेश्वर महादेव मंदिर में रुद्राभिषेक किया गया तत्पश्चात शाम को समाज के नवनिर्मित कमरों और रिनोवेटेड हाल का लोकार्पण किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ समाज की बहु प्रतिक्षित मल्टीकलर नवीन परिवार परिचय निर्देशिका 2025 का विमोचन किया गया। पत्रिका का विमोचन कार्यकारिणी पदाधिकारियों के साथ समाज के वरिष्ठ सदस्यों द्वारा सामूहिक रूप से किया गया, वहीं समाज के नवीन कमरों के निर्माण में आर्थिक सहयोग प्रदान करने वाले भामाशाहों अरुण प्रकाश व्यास, श्रीमती निर्मला दवे, रवि शंकर शर्मा और राजेंद्र वल्लभ शर्मा को स्मृति चिन्ह देखकर समाज अध्यक्ष और कार्यकारिणी द्वारा सम्मानित किया गया।
इसलिए समाज अध्यक्ष श्रीमती इंदिरा शर्मा ने समस्त कार्यकारिणी सदस्यों तथा महिला संगठन का ऊपरना ओढ़ा कर सम्मान किया। कार्यक्रम में महासचिव राहुल व्यास, उपाध्यक्ष दिलीप कुमार व्यास, दिनेश दामोदर दवे, गोपाल रावल, समाज गौरव शशि रंजन जानी, विनोद बिहारी याग्निक और कई गणमान्य सदस्य व कार्यकारिणी के जय प्रकाश शर्मा, लोकेश रावल, सुशील आचार्य, संजीव जानी, प्रमोद शंकर शर्मा, कैलाश शर्मा, अमूल दवे, सुनील दवे, मनीष दवे, भुवन रावल प्रतीक व्यास, संजीव शर्मा, सरोज औदीच्य,प्रमिला व्यास,आशीष जानी , नरेश कुमार दीक्षित उपस्थित रहे, कार्यक्रम का संचालन कैप्टन सुधा व्यास ने किया, कार्यक्रम के पश्चात समाज के आराध्य श्री गोविंद माधव जी की महा आरती समस्त समाज जन द्वारा की गयी और उसके बाद महाप्रसादी का आयोजन के साथ कार्यक्रम संपन्न हुआ जिसमें समस्त समाज जनों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। अंत में धन्यवाद सह सचिव डॉ. योगेश जानी ने दिया। वहीं समाज की नवीन मल्टी कलर परिवार परिचय निर्देशिका का वितरण भी आरंभ कर दिया गया।
’सहस्त्र औदिच्य समाज की परिवार परिचय निर्देशिका का औदीच्य दिवस पर विमोचन’
