उदयपुर। विजन फाउण्डेशन ट्रस्ट द्वारा रोटरी क्लब ऑफ उदयपुर एवं जिला स्वास्थ्य समिति श्अंधताश् के सहयोग से तेरापंथ सभा भवन, बिजोलिया हाउस, नाइयों की तलाई में आयोजित निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर में 350 रोगियों का नेत्र परीक्षण किया गया।
डॉ. अनिल कोठारी ने बताया कि इस शिविर में चयनित 68 मरीजों के मोतियाबिन्द के ऑपरेशन डॉ. कोठारी आई हॉस्पीटल में कर लेंस प्रत्यारोपित किये गये।
350 रोगियों का नेत्र परीक्षण एंव 68 मरीजों के हुए मोतियाबिंद के ऑपरेशन
