बीसीआई एजुकेशन की कार्यकारिणी का विस्तार, प्राची मेहता बनीं सचिव, प्रीयेश जैन कोषाध्यक्ष नियुक्त

उदयपुर, 17 जुलाई। बिजनेस नेटवर्किंग और शिक्षा क्षेत्र में सक्रिय बिजनेस सर्कल इंडिया एजुकेशन (बीसीआई एजुकेशन) की कार्यकारिणी का विस्तार किया गया है। संगठन के अध्यक्ष सीए राहुल बड़ाला ने दो नए पदाधिकारियों की घोषणा करते हुए प्राची मेहता (आईएनआईएफडी) को सचिव और प्रीयेश जैन (प्रोस्किल्स एजुकेशन) को कोषाध्यक्ष नियुक्त किया है।
सीए राहुल बड़ाला ने बताया कि बीसीआई एजुकेशन एक गतिशील प्लेटफॉर्म है, जो शिक्षा, कौशल विकास और उद्यमिता को प्रोत्साहित करता है। संगठन का उद्देश्य व्यवसायियों, प्रोफेशनल्स और युवा उद्यमियों को एक मंच पर लाकर उन्हें नेटवर्किंग और सहयोग के अवसर प्रदान करना है।
उन्होंने बताया कि प्राची मेहता सचिव पद की जिम्मेदारी निभाते हुए संस्था की शैक्षणिक और विकासात्मक गतिविधियों का संचालन करेंगी। उनका विशेष फोकस उद्यमिता, नवाचार और प्रोफेशनल ट्रेनिंग से जुड़े कार्यक्रमों पर रहेगा ताकि युवाओं को बेहतर व्यवसायिक अवसरों के लिए तैयार किया जा सके।
वहीं, प्रीयेश जैन कोषाध्यक्ष के रूप में संस्था की वित्तीय नीतियों, बजट प्रबंधन और आर्थिक पारदर्शिता की जिम्मेदारी संभालेंगे। संगठन को विश्वास है कि उनका अनुभव संस्था की आर्थिक संरचना को और अधिक मजबूत बनाएगा।
सीए बड़ाला ने बताया कि बीसीआई एजुकेशन द्वारा आगामी महीनों में व्यवसायिक कार्यशालाएं, नेटवर्किंग मीटिंग्स, स्टार्टअप सपोर्ट सेशंस और स्किल डेवलपमेंट प्रोग्राम्स जैसी कई महत्वपूर्ण गतिविधियां आयोजित की जाएंगी। उन्होंने आशा व्यक्त की कि नई कार्यकारिणी के साथ संगठन और अधिक प्रभावी ढंग से अपने उद्देश्यों की पूर्ति करेगा।
By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!