महिला चित्रकारों की प्रदर्शनी अस्मि 2025 का हुआ शुभारंभ

उदयपुर.मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय के दृश्यकला विभाग द्वारा अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में महिला चित्रकारों की प्रदर्शनी अस्मि 2025 का शुभारंभ दृश्य कला विभाग की कला दीर्घा में हुआ।
कार्यक्रम की संयोजक डॉ दीपिका माली ने बताया कि शहर में कला क्षेत्र में कार्य कर रही महिला कलाकारों का रचनात्मक संयोजन और भावो की अभिव्यक्ति इस कला प्रदर्शनी का सौंदर्य है। प्रदर्शनी में लगभग 40 पेंटिंग्स को प्रदर्शित किया गया है।विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो सुनीता मिश्रा ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। प्रदर्शनी में कुलपति मिश्रा सहित किरण मुर्डिया , सविता द्विवेदी, सुरजीत चोयल, मीना बया, भावना वशिष्ठ, दीपिका माली, प्रेषिका द्विवेदी, इति कच्छावा, यामिनी शर्मा, शबनम हुसैन, डिंपल चंडात, शर्मिला राठौर, मीनाक्षी रतलीया, सोनम फुलवरिया,नैना सोमानी, आशा ललवानी
कुमुदनी भरावा, मुक्ता शर्मा और वर्षा झाला ने अपनी कला को प्रदर्शित किया है। दीपिका द्वारा इस प्रदर्शनी में 250 पोस्टकार्ड पर नारी के सौम्य मनोभावों को संस्थापन कला के द्वारा दर्शाया है। यह नवाचार कला प्रेमियों और आगंतुको को विशेष रुचिकर लग रहा है। कार्यक्रम में मानविकी संकाय अध्यक्ष प्रो मदन सिंह राठौर, वरिष्ठ चित्रकार सुरेश शर्मा, शैल चोयल, डॉ बसंत कश्यप, डॉ धर्मवीर वशिष्ट, डॉ शाहिद परवेज, डॉ सुरेंद्र , रोकेश, शालिनी, सचिन, गौरव एवम कला विद्यार्थी उपस्थित रहे। प्रदर्शनी 12 मार्च तक कला प्रेमियों के अवलोकनार्थ खुली रहेगी।
By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!