भीलवाड़ा: त्यौहारों पर कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए कार्यपालक मजिस्ट्रेट किये नियुक्त

भीलवाड़ा, 30 अक्टूबर। दीपावली पर्व, गोवर्धन पूजा, भाईदूज, गुरुनानक जयंती पर शांति एवं कानून व्यवस्था के मध्यनजर जिला मजिस्ट्रेट नमित मेहता ने कार्यपालक मजिस्ट्रेट/अधिकारियों की डयूटी लगाई है। जिला मजिस्ट्रेट ने शहर में कोतवाली एवं भीमगंज थाना क्षेत्र के लिए विशेषाधिकारी, नगर विकास न्यास चिमन लाल मीणा, सुभाष नगर एवं सदर थाना क्षेत्र के लिए उपखण्ड मजिस्ट्रेट भीलवाड़ा दिव्यराज सिंह चुंडावत, प्रतापनगर एवं पुर थाना क्षेत्र के लिए दिनेश साहू तहसीलदार भीलवाड़ा को कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है। इसी प्रकार सीईओ जिला परिषद चंद्रभान सिंह भाटी, तहसीलदार यूआईटी नीरज रावत, कार्यवाहक तहसीलदार भू अभिलेख मुकेश कुमार गुर्जर, नायब तहसीलदार सुवाणा पवनेश कुमार शर्मा को आरक्षित कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है। इन स्थानों के अलावा भी जिले के अन्य स्थानो के लिए संबंधित उपखण्ड मजिस्ट्रेट एवं संबंधित तहसीलदार कानून व्यवस्था की स्थिति पर पूर्ण निगरानी रखेंगे एवं सतर्कता बरतेगे तथा शांति व्यवस्था बनाये रखने की सुनिश्चितता अपने-अपने अधीन आने वाले क्षेत्रों में करेगे। कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु अति. जिला मजिस्ट्रेट (शहर) को भीलवाड़ा शहर के लिए तथा अति० जिला मजिस्ट्रेट (प्रशासन) को भीलवाडा शहर को छोड़कर सम्पूर्ण जिले के लिए प्रभारी मजिस्ट्रेट नियुक्त किया है।
By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!