कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त

उदयपुर, 3 जुलाई। मोहर्रम पर्व पर प्रस्तावित ताजिया जुलूस के दौरान शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए जिला मजिस्ट्रेट नमित मेहता ने कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त किए हैं।
जारी आदेश के अनुसार 5 जुलाई को छड़ी मिलन स्थल के आगे के छोर के लिए स्मार्ट सिटी एसीईओ कृष्णपालसिंह चौहान को मुखर्जी चौक व चौखला बाजार तथा पीछे के छोर के लिए डीआईजी स्टाम्प राजीव द्विवेदी को चौखला बाजार से भड़भुजा घाटी क्षेत्र के लिए कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त किया है। इसी प्रकार छड़ी मिलन स्थल पर प्रारंभ से समाप्ति तक राजस्थान स्टेट कॉपरेटिव टीएडी फेडरेशन के महाप्रबंधक जितेंद्र कुमार पाण्डेय को भड़भुजा घाटी से छबीला भैरू मार्ग के लिए कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है। एचसीएम रीपा के उपनिदेशक अनिल कुमार शर्मा व गिर्वा नायब तहसीलदार पुष्पेंद्र कुमार को मुखर्जी चौक से घंटाघर, गणेश घाटी, गडिया देवरा तक 6 जुलाई को सुबह 9 बजे ताजिया सवारी से निकासी तक के लिए, युडीए सचिव हेमेंद्र नागर व बारापाल नायब तहसीलदार अमृतलाल मेघवाल को तीज का चौक से चौखला बाजार भडभुजा घाटी में 6 जुलाई सुबह 9 बजे ताजिया सवारी से निकासी तक के लिए कार्यपालक मजिस्ट्रेट बनाया गया है।
स्थानीय निकाय विभाग के उपनिदेशक विनोद कुमार व कुराबड़ नायब तहसीलदार गोपालकृष्ण मेघवाल को भडभुजा घाटी से बड़ा बाजार, घण्टाघर क्षेत्र में 6 जुलाई को दोपहर 3 बजे ताजिया सवारी से ताजिया निकासी तक के लिए, युडीए उपायुक्त जितेंद्र ओझा व बडगांव नायब तहसीलदार रमेश कुमार को घण्टाघर से जगदीश चौक व लालघाट क्षेत्र में दोपहर 3 बजे ताजिया सवारी से निकासी तक के लिए, युडीए तहसीलदार अभिनव शर्मा व भू अभिलेख निरीक्षक धर्मवीर हरिजन को धोली बावड़ी से तीज का चौक होते हुए लालघाट क्षेत्र में 6 जुलाई को दोपहर 3 बजे ताजिया सवारी से ताजिया निकासी तक के लिए तथा बड़गांव तहसीलदार हितेष त्रिवेदी व भू अभिलेख निरीक्षक गजेंद्र दर्जी को खांजीपीर क्षेत्र में 6 जुलाई को सुबह 9 बजे ताजिया सवारी से ताजिया निकासी तक के लिए कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त किया है।
गिर्वा तहसीलदार रणजीतसिंह व भू अभिलेख निरीक्षक नरेश कुदाल को बड़ा बाजार से घण्टाघर होते हुए जगदीश चौक से लालघाट तक 5 जुलाई को दोपहर 3 बजे ताजिया सवारी से निकासी तक के लिए कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है।

जिला परिषद की साधारण सभा बैठक 4 जुलाई को
उदयपुर, 3 जुलाई। जिला परिषद उदयपुर की साधारण सभा बैठक 4 जुलाई शुक्रवार को सुबह 11 बजे जिला प्रमुख श्रीमती ममता कुंवर की अध्यक्षता में जिला परिषद सभागार में होगी। सीईओ रिया डाबी ने बताया कि बैठक में विभिन्न बिन्दुओं पर चर्चा की जाएगी। उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों को अपेक्षित सूचनाओं के साथ समय पर बैठक में उपस्थित रहने के निर्देश दिए हैं।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!