उदयपुर कैटरिंग डीलर समिति के तीन दिवसीय कार्यक्रम का दूसरा दिन, कैटरिंग व्यवसायियों व पत्रकारों के बीच रोमांचक मैत्री क्रिकेट मैच

उदयपुर। उदयपुर कैटरिंग डीलर समिति के तत्वावधान में आयोजित तीन दिवसीय कार्यक्रम के अंतर्गत आज दूसरे दिन कैटरिंग व्यवसायियों और उदयपुर पत्रकार संगठन के बीच मैत्री क्रिकेट मैच का आयोजन आरके सर्कल स्थित साईं ग्रीन वाटिका में किया गया। खेल भावना, आपसी सौहार्द और उत्साह से भरपूर इस मुकाबले में दोनों टीमों ने शानदार प्रदर्शन किया।
मैच की जानकारी देते हुए उदयपुर पत्रकार संगठन के कप्तान हरीश नवलखा ने बताया कि कैटरिंग व्यवसायियों की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। निर्धारित 10 ओवर में कैटरिंग व्यवसायियों की टीम ने 64 रन बनाए। टीम की ओर से हेमेंद्र ने सर्वाधिक 22 रन तथा विजय ने 18 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली। पत्रकार संगठन की ओर से शानदार गेंदबाजी करते हुए नरेश मुड़िया, सुशील जैन और मनीष,फैजान मोइन ने बेहतरीन प्रदर्शन किया और प्रत्येक ने 2–2 विकेट हासिल कर कैटरिंग टीम को बड़ा स्कोर बनाने से रोका।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी उदयपुर पत्रकार संगठन की टीम की शुरुआत मजबूत रही। कमलेश और मनीष प्रजापत ने संयमित और आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए टीम को मात्र 6 ओवर में 40 रन तक पहुंचा दिया। इसके बाद नरेश मुड़िया ने निर्णायक क्षणों में शानदार बल्लेबाजी करते हुए विजयी छक्का लगाया और पत्रकार संगठन की टीम को 8 विकेट से जीत दिलाई।
अपने हरफनमौला प्रदर्शन के लिए नरेश मुड़िया को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया। मैच के दौरान खिलाड़ियों के साथ दर्शकों में भी खासा उत्साह देखने को मिला। आयोजन स्थल पर मौजूद समिति के पदाधिकारियों और पत्रकारों ने एक-दूसरे का उत्साहवर्धन किया।
यह मैत्री मैच केवल खेल तक सीमित न रहकर कैटरिंग व्यवसायियों और पत्रकारों के बीच आपसी संवाद, सहयोग और सौहार्द को मजबूत करने का माध्यम बना। कार्यक्रम के अंत में सभी खिलाड़ियों और आयोजकों ने ऐसे आयोजन भविष्य में भी जारी रखने की बात कही।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!