भीलवाड़ा के तीन पत्रकार नई दिल्ली में डॉक्टरेट की मानद उपाधि से सम्मानित
विशेष संवाददाता
भीलवाड़ा. पत्रकारिता व सामाजिक क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने पर रविवार को नई दिल्ली में भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त लिजेन्डरी पीस अवार्ड काउंसिल द्वारा भीलवाड़ा के तीन पत्रकारों को डॉक्टरेट की मानद उपाधि दी गई। संसद मार्ग स्थित कॉनस्टिट्यूशन क्लब ऑफ इन्डिया के सभागार में आयोजित भव्य समारोह में राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी अयोग की उपाध्यक्ष अंजना पंवार, भाजपा पूर्वाचंल मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष संतोष ओझा, पश्चिम दिल्ली की भाजपा उपाध्यक्ष राधिका सेठिया, पटेल लोक संस्कृति संस्थान के अध्यक्ष ब्रह्मपाल नागर व लिजेन्डरी पीस अवार्ड काउंसिल के पदाधिकारियों की मौजूदगी में सम्मानित किया गया।
हाल ही जार संगठन की भीलवाड़ा इकाई के जिलाध्यक्ष डॉ. पंकज गर्ग, कोषाध्यक्ष डॉ. धीरज शर्मा एवं सचिव डॉ. लोकेश तिवारी सर्व सम्मति से निर्वाचित हुए थे। जार की भीलवाड़ा इकाई के लिए यह उपलब्धि दोहरी खुशी लेकर आई हैं।
पत्रकारिता के क्षेत्र में बेबाक खबरों के प्रकाशन, एक्टिविस्ट एक्टिविटी एवं साफ सुथरी छवि को लेकर डॉ. पंकज गर्ग ने जिले में अल्प समय में बड़ी उपलब्धियां अर्जित की हैं। निजी स्कूलों की मनमानी फीस, पाठ्यपुस्तकों की दरो को कम कराने एवं राइट टु एज्युकेशन के तहत जरूरतमंद बच्चों को शिक्षा मंदिरों में प्रवेश दिलाने में महत्ति भूमिका निभाई जिससे हजारों बच्चों और अभिभावकों को राहत मिली हैं।
नगर विकास न्यास भीलवाड़ा में भूमि रूपांतरण से संबंधित फाइलों में अनियमितता को उजागर किया। डॉ. गर्ग द्वारा मांगी गई सूचना के अधिकार की जानकारियों पर राज्य सरकार की कई जांच एजेंसियां सक्रिय हुई तथा न्यास की गड़बड़ियों पर नकेल लगी। नगर निगम में फर्जी पट्टे मामलों में डॉ. गर्ग की शिकायतों एवं समाचारों पर प्रसंज्ञान लिया गया करोड़ों की कीमत वाले फर्जी पट्टे निरस्त हुए। यही नहीं सरकार के एक आदेश को करीब दो वर्षो से निगम ने ठंड़े बस्ते में डाल रखा था। जिससे आम लोगों को परेशानी सामना करना पड़ रहा था। इसमें राहत मिलने पर लोगों ने डॉ. गर्ग को धन्यवाद दिया था।
डॉ. गर्ग लगभग बीस वर्ष से आरटीआई एक्टिविस्ट के तौर पर कार्य करते हुए कई विभागों में लगभग 800 से ज्यादा सूचना के अधिकार तहत जानकारी लेने से अपनी अलग पहचान बना चुके हैं। दिल्ली की लिजेन्डरी पीस अवार्ड काउंसिल ने डॉ. गर्ग का इसी आधार पर चयन किया।
भीलवाड़ा के तीनों पत्रकारों को मिले इस सम्मान से पूरे प्रेस जगत में खुशियों का माहौल हैं। सभी ने इनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं प्रेषित की हैं।
पत्रकारिता व सामाजिक कार्य में किया उत्कृष्ट कार्य
