राज्य प्रतिभा खोज परीक्षा 2023 में वंश गहलोत का उत्कृष्ट प्रदर्शन

उदयपुर। अपनी उत्कृष्टता का प्रमाण देते हुए सेंट ग्रिगोरियस सीनियर सेकेंडरी स्कूल,उदयपुर कक्षा 12वीं कला वर्ग (सत्र 2023- 24) के छात्र वंश गहलोत ने कला वर्ग में राज्य प्रतिभा खोज परीक्षा 2023 में राज्य स्तर पर उत्कृष्ट 20 में से 11वीं रैंक हासिल कर विद्यालय का नाम रोशन किया।
इस उपलब्धि के लिए राजस्थान सरकार द्वारा उन्हें स्नातक की पढ़ाई पूरी होने तक छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी।  विद्यालय प्रबंधन के प्रबंधक रेव.फादर वर्गीस थॉमस,विद्यालय प्रबंधन के सदस्यों ,प्रधानाचार्या श्रीमती शुभा जोस एवं समस्त स्टॉफ ने वंश को उनकी कड़ी मेहनत और समर्पण भाव से अर्जित सफलता हेतु बधाईयां दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि उनकी इस उपलब्धि पर संपूर्ण विद्यालय गौरवान्वित महसूस कर रहा है।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!