उदयपुर। मुुस्कान क्लब यूथ रिविजिटेड परिवार के 253 सदस्यों ने दिवाली स्नेह मिलन कार्यक्रम में 15 उत्कृष्ट नृत्य प्रस्तुतियों के साथ लजीज पकवान का आनंद लिया । मीडिया प्रभारी प्रोफेसर विमल शर्मा ने बताया कि ओरिएण्टल पैलेस रिसोर्ट के रिवाह हाल में हुए कार्यक्रम की डॉ. श्रद्धा गट्टानी द्वारा चिरपरिचित मनमोहक एंकरिंग के बीच उच्चस्तरीय एवं शानदार नृत्य प्रस्तुतियों ने उत्सव का वातावरण बना दिया |
श्री के के त्रिपाठी ने नृत्य कार्यक्रम के दौरान सुव्यवस्था सुनिश्चित करते हुए पूर्ण सहयोग एवं योगदान दिया, जिसके लिए उनका विशेष आभार प्रदर्शित किया गया। साथ ही, भोजन व्यवस्था की समर्पित सेवा के लिए सूरजमल पोरवाल, भगवती इंद्रावत एवं उनकी ऊर्जावान टीम को हार्दिक धन्यवाद ज्ञापित कर सम्मानित किया गया |
कार्यक्रम में संरक्षक श्रीमती कौशल्या गट्टानी, डॉ. श्रद्धा जी एवं गट्टाणी परिवार के सभी सदस्य उपस्थित थे, जिन्होंने मुस्कान परिवार को उत्कृष्ट व्यवस्था प्रदान की | कार्यकारिणी एवं मुस्कान परिवार की ओर से उनका हृदय से धन्यवाद ज्ञापित किया गया|
कार्यक्रम में निम्नलिखित सदस्यों ने एकल नृत्य प्रस्तुत किए: श्रीमती अंजू वया, श्रीमती हेमलता शर्मा, श्रीमती सुधा व्यास, श्रीमती आशा लता सिंघवी, श्रीमती परमजीत कौर, श्रीमती हरप्रीत मक्कड़, श्रीमती संतोष गुप्ता, श्रीमती रेखा वर्मा, भुवनेश्वर पाण्डेय|
युगल नृत्य में कमल व संध्या सौंधी, हरीश बहादुर सिंह व सुनीता शर्मा ने भाग लिया वहीं श्रीमती सपना वर्मा एन्ड पार्टी ने समूह नृत्य पेश किया|
अक्टूबर माह में जन्मे सदस्यों का श्रीमती कौशल्या गट्टानी द्वारा सम्मानित किया गया | उपाध्यक्ष सूरजमल पोरवाल ने सभी का स्वागत करते हुए दिवाली की शुभ कामना प्रेषित की | कार्यक्रम मे धन्यवाद महासचिव डॉ. नरेश शर्मा ने प्रस्तुत किया, उन्होंने मुुस्कान परिवार के इस प्रकार सफल आयोजन के लिए सभी सहभागियों एवं आयोजकों को हार्दिक साधुवाद देते हुए आभार प्रकट किया |
