तैराकी स्पर्धा में दिखा उत्साह
उदयपुर, 31 अक्टूबर। लौह पुरूष सरदार वल्लभभाई की 150 वी जयन्ती के अवसर पर एक जिला एक खेल/पंच गौरव योजना अन्तर्गत जिला प्रशासन, एन.सी.सी., क्षेत्रीय खेलकूद प्रशिक्षण केन्द्र शुक्रवार को सांय 3.00 बजे महाराणा प्रताप खेलगॉव उदयपुर तरणताल पर तैराकी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
जिला खेल अधिकारी डॉ. महेश पालीवाल ने बताया कि प्रतियोगिता में विभिन्न आयु वर्गो के तैराकी द्वारा भाग लिया जाएगा। प्रतियोगिता 50, 100 एवं 200 मीटर फ्री स्टाईल,  50 , 100 एवं 200 ब्रेस्ट, 50, 100, 200 बेक स्ट्रोक एवं 50 एवं 100 मीटर बटर फलाई  की प्रतियोगिता आयोजित की गई । इसमें शहर के विभिन्न आयु वर्ग के तैराक, एन.सी.सी. के तैराको द्वारा भाग लिया गया। तैराकी प्रतियोगिता के परिणाम में 50 मी. फ्रि स्टाईल बालक अन्डर 11 आयु वर्ग में हिमाश मालवीय प्रथम, तनुष सक्सेना द्वितीय एवं आर्यन तृतीय, 50 मीटर बेक में हिमांश प्रथम 50 मीटर ब्रेस्ट मे तनुष प्रथम बालिका अन्डर 11 वर्ष आयु वर्ग 50 मीटर फ्रि स्टाईल में नित्या शर्मा प्रथम, ईशा कुमावत द्वितीय नन्दिका सोनी तृतीय, 50 मीटर ब्रे स्ट्रोक मे धु्रवी जैन प्रथम, नन्दिका सोनी द्वितीय 50 मीटर ब्रेस्ट में  धु्रवी जैन प्रथम, यश्वी जैन द्वितीय 50 मीटर बटर फलाई में ईशा कुमावत प्रथम रहे।
शहर के सबसे छोटे 5 वर्ष आयु वर्ग के तैराक अभिजीत पालीवाल स्वर्ण पदक, कृषिक स्वर्ण पद अपने नाम किया। 50 मीटर फ्रि स्टाईल में बालक एवं बालिका अन्डर 14 वर्ष में मौलिक, रिंकल प्रथम, हद्याश, लक्षिता द्वितीय, लक्ष्यराज, योगेश्वरी तृतीय, 100 मीटर फ्रि स्टाईल बालक बालिका वर्ग में मौलिक, नन्दिनी प्रथम लक्षिता द्वितीय 50 मीटर बेक में हद्याश रिंकल प्रथम नीरवी द्वितीय, 50 मीटर ब्रेस्ट में गौरांग, आलिया प्रथम, नन्दिनी द्वितीय, 50 मीटर बटर में रिहान, पीहुल प्रथम, गौरांग द्वितीय, मंथन तृतीय, 100 मीटर बटर विहान, पीहुल प्रथम 100 मीटर. ब्रेस्ट में आलिया प्रथम, 17 वर्ष आयु में 50 मीटर फ्रि स्टाईल में गोविन्द, सानवी प्रथम सुहाना द्वितीय, कुशाग्रा तृतीय, 50 मीटर बेक में नीव प्रथम विर द्वितीय, युद्ववीर तृतीय, 100 मीटर फ्रि में सानवी प्रथम, ईशिका द्वितीय 50 मीटर ब्रेस्ट विधि सनाठ्य, 100 मीटर ब्रेस्ट विधि प्रथम, 100 बेक स्ट्रोक में नीव प्रथम, युद्ववीर द्वितीय, वीर तृतीय, 100 मीटर बटर विधान सनाठ्य, 50 मीटर विधान सनाठ्य प्रथम 50 मीटर बटर विधान सनाठ्य, कल्पित द्वितीय एवं 19 आयु वर्ग में 50 मीट. फ्रि शैलेन्द्र, समृद्वि प्रथम, शेलन्द्र वेद, वर्षा द्वितीय मेहुल तृतीय 100 मीटर फ्रि में जितेन्द्र हितेश प्रथम, द्वितीय 50 बेक में हर्ष वेद प्रथम रहे।
साथ ही ‘‘ लौह पुरूष सरदार वल्लभभाई की 150 वी जयन्ती के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम महाराणा प्रताप खेलगॉव तरणताल पर आयोजित हुआ । आयोजन में उदयपुर आई.जी गौरव श्रीवास्तव, लैफिटनेट कर्नल मनमोहन सिह रावत उपस्थित थे। साथ ही सभी विजेता खिलाडियो को मेडल अतिथियो द्वारा प्रदान किये गये। साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रम में नृक्कड नाटन, नृत्य, वाद-विवाद प्रतियोगिता एवं राजस्थान सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित हुआ आयोजित करने वाले एन.सी.सी. केडेट को अतिथियो द्वारा सम्मानित किया गया।
राष्ट्रीय एकता दिवस पर खेलगांव में हुआ आयोजन
 
    
 
                                 
                                 
                                 
                                 
                                