जल संसाधन विभाग के अभियंताओं ने मनाया अभियंता दिवस

उदयपुर। जल संसाधन विभाग के अभियंताओं में 15 सितम्बर को जलसंसाधन परिसर में समारोह आयोजित कर भारत रत्न डा. एम. विश्वेसरैया की जन्मतिथि को अभियन्ता दिवस के रूप में मनाया। आतिथ्य सत्कार इं. गोपाल दीक्षित तथा कार्यक्रम के उद्देश्य पर इं. जीपी सोनी ने प्रकाश डाला।
जल संसाधन परिसर में आयोजित इस समारोह में जल संसाधन विभाग के अतिरिक्त मुख्य अभियन्ता राजेश टेपण ने समारोह की अध्यक्षता की। वहीं, जल संसाधन विभाग के सेवानिवृत मुख्य अभियन्ता पीएल सोलंकी, डीआर जोशी, टीएच शाह, आर के भटनागर, एपी सिंघल, एससी जैन कार्यक्रम के आकर्षण थे। इस समारोह में 90 से अधिक कार्यरत एवं सेवानिवृत वरिष्ठ अभियंताओं ने भाग लिया। कार्यक्रम में इं. पीयूष जोशी ने जल संसाधन विकास पर तकनीकि वार्ता प्रस्तुत की। इं. भंवर पंचाल द्वारा विश्वेसरैया के जीवन को दर्शाने वाली फिल्म प्रदर्शित की। जबकि आरके नेभनानी, टीएच शाह और पुखराज कटारिया ने गीत प्रस्तुत किए।
कार्यक्रम में 75 वर्ष आयु पूर्ण कर चुके सेवानिवृत्त वरिष्ठ 20 अभियन्ताओं जिसमें डीआर-जोशी, टीएच शाह, भवानी शंकर शर्मा, भैरूलाल शर्मा, पुखराज कटारिया, पीएल चौबीसा, मोहन मीर चंदानी तथा कार्यरत अभियन्ताओं में बीपी जोशी, श्रीमती आयुषी, भरत देवासी को सम्मानीत किया। कार्यक्रम के अन्त में अतिरिक्त मुख्य अभियंता राजेश टेपण ने सम्बोधित करते हो कहा कि हम सभी को विश्वसरैया के आदर्शों का अनुसरण करना चाहिये। सभा के अंत में विभाग के सेवानिवृत मुख्य अभियंता पीएल सोलंकी ने संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन तुलसी राम शर्मा ने किया।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!