उदयपुर। भारत के युवा कलाकारों और उनकी प्रतिभा को मंच प्रदान करने के उद्देश्य से बिज़नेस सर्कल इंडिया युवा द्वारा “जज़्बात ओपन माइक” कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन आगामी 20 सितम्बर को अशोका पैलेस, शोभागपुरा में होगा।
बीसीआई युवा अध्यक्ष दिग्विजय राजक एवं बीसीआई संस्थापक मुकेश माधवानी ने बताया कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य युवाओं की रचनात्मकता को प्रोत्साहित करना है। कार्यक्रम में कविता, कहानी, गायन, स्टैंड-अप, संगीत और अन्य कला विधाओं को मंच दिया जाएगा।
बीसीआई युवा कोषाध्यक्ष विवान बंसल ने कहा कि “जज़्बात ओपन माइक” सिर्फ एक सांस्कृतिक आयोजन नहीं है, बल्कि यह युवाओं के आत्मविश्वास और उनके सपनों को पंख देने का माध्यम भी है।
आयोजन से जुड़े उदयपुर गैजेट्स के विपुल शर्मा ने बताया कि इस कार्यक्रम के माध्यम से उदयपुर और आस-पास के क्षेत्रों के कलाकारों को अपनी पहचान बनाने का सुनहरा अवसर मिलेगा।