खेरोदा जैन मित्र मंडल सोसायटी के चुनाव सम्पन्न

लगातार सातवीं बार बाबूलाल कोठारी अध्यक्ष,तीसरी बार सुरेश बड़ाला सचिव बनें  
उदयपुर। प्रवासी खेरोदा जैन समाज का संगठन खेरोदा जैन मित्र मंडल सोसाइटी का सातवां स्थापना वर्ष एवम् स्नेहमिलन समारोह श्रीजीगढ़ रिसॉर्ट में आयोजित किया गया। जिसमें जसमें 250 सदस्य परिवारों ने भाग लिया।’


इस अवसर पर मण्डल के हुए चुनाव में सर्वसम्मति से बाबूलाल कोठारी को लगातार सातवीं बार अध्यक्ष एवं तीसरी बार सुरेश बडाला को सचिव चुना गया। मंडल अध्यक्ष ने विगत वर्षाे का आय-व्यय का लेखा प्रस्तुत किया। दिनभर के कार्यक्रम में खेलकूद, सांस्कृतिक प्रस्तुतियां, कविता, संगीत आदि सुनील कोठारी, अंकिता, योगीता आदि के निर्देशन में सम्पन्न हुए। इस अवसर पर वृद्धजन,तपस्वी एवं प्रतिभावान छात्रों को मुख्य संरक्षक एडवोकेट पन्नालाल मारू ने सम्मानित किया। सचिव सुरेश बडाला ने अगले वर्ष के लिए कार्यक्रमों की जानकारी दी।
कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. पी. एल. कोठारी ने की। मुख्य अतिथि बसंतीलाल कूकड़ा एवं विशिष्ट अतिथि ओमप्रकाश मारू थे।
कार्यक्रम का संचालन दीपक कूकड़ा ने किया। इस अवसर पर गजेन्द्र कोठारी,सुरेश मेहता, महावीर मेहता, कुलदीप पोखरना, रजत मेहता, शोभित बोकड़िया, रंजीत बडाला आदि ने अपने विचार  रखें। धन्यवाद की रस्म उपाध्यक्ष विजय बडाला ने अदा की। अंत में सामूहिक भोज के साथ कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!