उदयपुर, 6 अप्रेल (ब्यूरो )। उदयपुर—गोगुंदा राजमार्ग पर शनिवार को सुबह अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक चालक की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक परिवार में अकेला ही कमाने वाला था।
पुलिस के अनुसार सायरा थाना क्षेत्र के गांव तिरोल निवासी 53 वर्षीय पन्नालाल पुत्र चंदाजी लोहार रोजाना की तरह शनिवार को भी काम पर तिरोल गांव से मोटरसाइकिल पर सवार होकर उदयपुर शहर की ओर जा रहा था। रास्ते में घसियार के समीप अज्ञात वाहन ने उसे चपेट में ले कुचल दिया जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। हादसे की सूचना पर सायरा थाना पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और शव को उदयपुर के महाराणा भूपाल चिकित्सालय के मुर्दाघर पहुंचाया, जहां भाई हीरालाल लोहार की रिपोर्ट पर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया। बताया गया कि मृतक पन्नालाल लोहार परिवार में अकेला कमाने वाला था। वह उदयपुर में एक स्टील कारखाने में काम करता था।
सड़क हादसे में घायल ट्रैक्टर चालक की मौत
जिले के पारसोला थाना क्षेत्र में गत दिनों सीमेंट से भरे ट्रोले की टक्कर से हादसे में घायल हुए ट्रेक्टर चालक की यहां महाराणा भूपाल राजकीय चिकित्सालय में शनिवार को मौत हो गई।
पुलिस के अनुसार पारसोला थाना क्षेत्र में गत 18 मार्च को काटुण्दा के समीप सीमेंट से भरे ट्रोले की टक्कर से ट्रेक्टर चालक काटुण्दा निवासी पप्पूलाल 35 पुत्र प्रभुलाल गाडोलिया लौहार गंभीर रूप से घायल हो गया था। यहां एमबी चिकित्सालया में शनिवार को उसकी मौत हो गई। परिजनों की रिपोर्ट पर पुलिस ने शनिवार को शव का पोस्टमार्टम कराकर सौंप दिया।
इसी तरह जिले के कल्याणपुर थाना क्षेत्र में गत दिनों एक अन्य सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल बालतराम पुत्र कल्ला उर्फ् कैलाश मीणा निवासी कल्याणपुर की यहां एमबी चिकित्सालय में मौत हो गई। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया।