संगठन राज्य के अन्य शहरों में भी चलाएगा नारी वैभव मुहिम: आकाश बागडी
उदयपुर, 25 अगस्त। श्री एकलिंगनाथ राष्ट्रीय सेवा संगठन की ओर से बेटियों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए नारी वैभव मुहिम के तहत चलाए जा रहे हैं सिलाई एवं ब्यूटी पार्लर प्रशिक्षण शिविर का समापन शिक्षाविद् एवं आलोक संस्थान के डायरेक्टर प्रदीप कुमावत के मुख्य आतिथ्य में जोधपुर में भव्य समारोह के साथ संपन्न हुआ।
श्री एकलिंगनाथ राष्ट्रीय सेवा संगठन के संस्थापक अध्यक्ष आकाश बागडी ने बताया कि संगठन के प्रकल्प नारी वैभव मुहिम के तहत करीब तीन महीने का यह प्रथम चरण का शिविर आयोजित किया गया था जिसमें 250 से ज्यादा महिलाओं को प्रशिक्षण देकर उन्हें आत्मनिर्भर बनाया गया। प्रथम चरण में बेटियों और महिलाओं को सिलाई व ब्यूटी पार्लर प्रशिक्षण दिया गया। इस मौके पर भव्य समारोह में शिक्षाविद् एवं आलोक संस्थान के डायरेक्टर प्रदीप कुमावत ने कहा कि आकाश बागडी मेवाड में तो नारी वैभव मुहिम चला ही रहे हैं, लेकिन मारवाड में महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की जो पहल की है वह अनुकरणीय है। मेवाड की जो सेवा भावना है वह पूरी दुनिया जानती है, लेकिन इसको यहां के भामाशाहों ने आज भी जीवित रखा हुआ है यह बडी बात है। विशेष अतिथि बजरंग सेना के संस्थापक कमलेंद्रसिंह मेवाड ने महिलाओं से आह्वान किया कि प्रशिक्षण के बाद वे आत्मनिर्भर बने और जो हूनर उन्होंने सीखा है वह दूसरी महिलाओं को भी सीखाए। कार्यक्रम में थानाधिकारी गंगाराम चौधरी व पुलिसकर्मी संतोष दहिया व तुलसी चौधरी ने भी कार्यक्रम में महिलाओं का उत्साहवर्धन किया। प्रारंभ में संस्थापक आकाश बागडी, महासचिव दीपक मेनारिया व जोधपुर जिला अध्यक्ष संतोष राठौड ने अतिथियों का स्वागत अभिनंदन किया। संतोष राठौड ने आगे की कार्ययोजना बताते हुए कहा कि जल्द ही दूसरा चरण भी किया जा रहा है जिसमें कुछ और प्रकल्प शुरु किए जाएंगे। कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष प्रिंस बागडी, उदयपुर जिलाध्यक्ष मंजू खिंची, जिला महिला सचिव सुनीता प्रजापत, जिला शहर मंत्री मीना यादव सहित कई कार्यकर्ता भी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन मुकेश पालीवाल ने किया।
बागड़ी ने बताया कि राजस्थान के अन्य शहरों में भी महिलाओं को आत्म निर्भर बनाने के लिए इस प्रकार के प्रशिक्षण शुरू किए जाएंगे। संगठन की ओर से बेसहारा गौवंश के लिए काया के पास गौशाला प्रारंभ की जा रही है।
एकलिंगनाथ राष्ट्रीय संगठन द्वारा चलाए जा रहे हैं प्रशिक्षण शिविर के प्रथम चरण का भव्य समापन
