एकलिंग नाथ सेवा संगठन ने शुरु किया सिलाई व ब्यूटी पार्लर प्रशिक्षण का तीसरा बैच

-ग्रामीण क्षेत्रों में और सेंटर खोलेगा एकलिंगनाथ सेवा संगठन: आकाश बागडी
उदयपुर। श्री एकलिंग नाथ राष्ट्रीय सेवा संगठन उदयपुर की ओर से संगठन के नए सेंटर पर महिलाओं के लिए प्रशिक्षण शिविर के तीसरे बैच का शुभारंभ शनिवार 1 नवंबर से हो गया।
संस्थापक एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष आकाश बागड़ी ने बताया कि तीसरे बैच में करीब ढाई सौ महिलाओं व युवतियों को सिलाई एवं ब्यूटी पार्लर का प्रशिक्षण दिया जाएगा। इस मौके पर श्री बागडी ने कहा कि संगठन महिलाओं को अब कंप्यूटर कोर्स के साथ ही जीएनएम एवं लेब टेक्निशियन का भी निशुल्क कोर्स करवाएगा। प्रशिक्षण प्राप्त करने वाली महिलाओं एवं युवतियों को संबोधित करते हुए कहा कि तीन महीने तक चलने वाले इस शिविर में किसी को कोई शुल्क नहीं देना है, इसलिए पूरी तन्मयता के साथ सीखने की कोशिश करें। जो प्रशिक्षणार्थी टॉप पर रहेगा उनको रोजगार दिलवाने में भी संगठन प्रयास करेगा। इस मौके पर राष्ट्रीय संरक्षक निर्मल कुमार पंडित ने कहा कि यह एक मौका है जो आगे बढने के लिए एकलिंगनाथ सेवा संगठन लेकर आया है। इसको टाइमपास करने की बजाए सीखने का प्रयास करेंगे तो जिंदगी आगे बहुत लाभ मिलेगा। एवं प्रिंस बागड़ी, मंजू खींची, चंचल औदीच्य, सुनीता प्रजापत, मीना यादव आदि उपस्थित थे। मंच संचालन राष्ट्रीय महासचिव दीपक मेनारिया ने किया। इस दौरान स्टूडेंट्स दीपाली शर्मा, सीमा शर्मा, भावना रेबारी, सुजाता डांगी, कोमल शर्मा, शारदा शाहू, पूजा लोहार, गुंजन लोहार, राजनंदनी, जुली आदि ने भी प्रशिक्षण को लेकर अपने विचार रखे और बताया कि इन कोर्स से वे अपने पैरों पर खडा हो सकेगी। उल्लेखनीय है कि संगठन ने ग्रामीण क्षेत्रों में भी अपनी शाखाएं खोली है। गोगुंदा व घासा के बाद अन्य क्षेत्रों में भी सेंटर खोलने की तैयारी की जा रही है।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!