-आज के वक्त में सेवा कार्य भी चुनौतीपूर्णरू मधु सरीन
-संगठन अब पेरा मेडिकल कोर्स की कोचिंग भी निशुल्क देगारू आकाश बागडी
उदयपुर। श्री एकलिंग नाथ राष्ट्रीय सेवा संगठन का दूसरा स्थापना दिवस तथा दूसरे बैच में सिलाई व ब्यूटी पार्लर का प्रशिक्षण लेने वाली छात्राओं का विदाई कार्यक्रम भव्य समारोह के साथ रविवार को यहां ओरियंटल पैलेस रिसोर्ट में संपन्न हुआ। इस मौके पर सिलाई व ब्यूटी पार्लर का कोर्स पूरा करने वाली महिलाओं व युवतियों को सर्टिफिकेट भी प्रदान किए गए।
संगठन के संस्थापक अध्यक्ष आकाश बागडी ने बताया कि समारोह में समाजसेवी व रोटरी क्लब मीरा की चार्टर सचिव श्रीमती मधु सरीन मुख्य अतिथि थीं, जबकि संगठन के राष्ट्रीय महासचिव एडवोकेट निर्मल कुमार पंडित विशेष अतिथि के रुप में उपस्थित थे। श्रीमती सरीन ने इस मौके पर कहा कि श्री एकलिंग नाथ राष्ट्रीय सेवा संगठन उदयपुर के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए जो काम कर रहा है वह काबिले तारीफ है। आज के वक्त में जब लोगों के पास समय तक की भी कमी है उस दौर में समाज सेवा करना भी चुनौतीभरा कार्य है। ऐसे में युवा आकाश बागडी अपना तन-मन-धन समाज सेवा में लगा रहे हैं। उन्होंने कहा कि समाज सेवा के कार्य में कई सारी परेशानियां आएंगी, लेकिन उनको दरकिनार आगे बढने पर ही सफलता मिल पाएगी। निर्मल पंडित ने संगठन की प्रगति और किए जा रहे कार्यों के बारे में जानकारी दी और बताया कि यह मात्र एक संगठन के जो बिना चंदा राशि के सेवा कार्यों को संपादित कर रहा है।
संस्थापक अध्यक्ष आकाश बागडी ने बताया कि संगठन की स्थापना शिक्षा, चिकित्सा व पर्यावरण संरक्षण के उद्देश्य से दो साल पूर्व की गई थी। इस दौरान संगठन ने कई महत्वपूर्ण सेवा कार्य किए। सिलाई, ब्यूटी पार्लर के प्रशिक्षण से महिलाओं और युवतियों को जोडकर उन्हें आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में काम किया। बच्चियों को गोद लेकर उनके संरक्षण के साथ ही स्कूलों में किट भी प्रदान किए गए। बागडी ने घोषणा की कि संगठन जल्द ही उदयपुर में पहली बार महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए निशुल्क मेडिकल कोर्स की कोचिंग शुरु करेगा। समारोह में पूर्व पार्षद राकेश पोरवाल, सोशल मीडिया इन्फलेंसर जीतेंद्र सिंह राणावत, सुखाडिया विवि छात्रसंघ उपाध्यक्ष विष्णु रेबारी, समाजसेवी ओमप्रकाश बागडी व राकेश राठौड भी विशेष अतिथि के तौर पर उपस्थित थे। समारोह में भजन गायक वंदना जॉन व अनंत लोहार ने भजनों की प्रस्तुति से कार्यक्रम समां बांध दिया। विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी हुई। कार्यक्रम में संगठन की ओर से सिलाई व ब्यूटी पार्लर का कोर्स पूरा करने वाली महिलाओं व युवतियों को सर्टिफिकेट व स्मृति चिन्ह भी प्रदान किए गए। इस मौके पर जिलाध्यक्ष जिला महिला अध्यक्ष, मंजू खींची, जिला महिला सचिव सुनीता प्रजापत, जिला महिला मंत्री मीना यादव व जिला महासचिव चंचल औदीच्य भी उपस्थित रही।
एकलिंग नाथ सेवा संगठन ने मनाया दूसरा स्थापना दिवस, तीसरे बैच में कई महिलाओं को बनाएंगे आत्मनिर्भर
