उदयपुर सीमेंट वर्क लिमिटेड के निगम सामाजिक उत्तरदायित्व अंतर्गत गांव जूनावास (खेमली) की महिलाओं हेतु आयोजित इस शैक्षणिक भ्रमण को देवीलाल डांगी (सरपंच प्रतिनिधि, खेमली,) दीपक शर्मा (उपाध्यक्ष – UCWL) आशीष शर्मा (महाप्रबंधक- UCWL), देवेन्द्र राणावत (उप महाप्रबंधक- UCWL) एवं विशाल सिंह चुंडावत (प्रबंधक – UCWL) द्वारा हरी झंडी दिखाकर उदयपुर के वल्लभनगर स्थित पशु चिकित्सा और पशु विज्ञान महाविद्यालय, नवानिया के लिए रवाना किया।
इस भ्रमण का उद्देश्य महिलाओं को बायोगैस और केंचुआ खाद (वर्मी कम्पोस्टिंग) की प्रक्रिया के बारे में जानकारी प्रदान करना तथा महिलाओं को स्वावलंबन और पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक करना था।
पुष्कर सुथार (वरिष्ठ अधिकारी CSR) ने बताया की इस शैक्षिक भ्रमण के दौरान महिलाओं ने केंचुआ खाद निर्माण की प्रक्रिया के बारे में जानकारी प्राप्त की, जिससे जैविक खेती को बढ़ावा दिया जा सकता है, इसके साथ ही बायोगैस संयंत्र के कार्यों और उससे प्राप्त होने वाले लाभों के बारे में विस्तार से सीखा।
महाविद्यालय के विशेषज्ञ दीपक शर्मा एवं मितेश गौड़ ने महिलाओं को इन प्रक्रियाओं के तकनीकी और व्यावहारिक पक्षों के बारे में भी बताया, जिससे वे अपने गांवों में इन तकनीकों का प्रयोग कर आत्मनिर्भर बन सकें। साथ ही इस कार्यक्रम को सफल बनाने में पंकज कुमार ढोली का पूर्ण योगदान रहा।