डूंगरपुर, 28 जुलाई (ब्यूरो). जिले के बिछीवाड़ा थाना क्षेत्र के आरा मोड़ के पास एक कार के अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराने के बाद सर्विस लेन पर चले जाने से कार में सवार युवक की मौत हो गई। जिसका मृतक के चचेरे भाई की रिपोर्ट पर पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सुपुर्द किया। बिछीवाड़ा के आरा मोड़ पर उदयपुर से अपने घर गांधीनगर लौट रहे कार सवार एक भाई की मौत हो गई। जानकारी अनुसार सरगासन गांधीनगर निवासी विपिनचंद्र और रवींद्र सिंह अपनी इको कार से उदयपुर से गांधीनगर जा रहे थे। कार को छोटा भाई रविन्द्र चला रहा था। तभी शाम को बिछीवाड़ा के आरामोड़ पर अचानक से कार अनियंत्रित हो गई और डिवाइडर से जाकर टकरा गई और पलट कर सर्विस लेन पर चली गई। हादसे में कार सवार दोनो युवकों को गंभीर चोटे पहुंची जिन्हे 108 की मदद से जिला अस्पताल पहुंचाया गया। जहा चिकित्सको ने विपिन चंद्र को मृत घोषित कर दिया। वही सूचना मिलने पर परिजन भी जिला अस्पताल पहुंचे और पुलिस को रिपोर्ट सौंपी जिसके बाद शव का पीएम करा शव परिजनों को सौप दिया। वही कार चालक रविन्द्र को भी चोटे पहुंचने पर परिजनों द्वारा हायर सेंटर ले जाया गया।
उदयपुर से गांधीनगर जा रही इको कार डिवाइडर से टकराई, एक युवक मौत
